lost - doshii lyrics
ज़िंदगी का एक छोटा सा किस्सा है
सोचा की आप लोगो को बता दूँ
जीने की मिली है वजह
खुश हूँ तेरे संग बेवजह
तेरा ही साथ मझे करे आजाद
जो ना हो तू संग तो लगे सजा
जब भी देखु तुझे मिले सुकून सा
तेरा ही चेहरा दिखे जब ये आंखें मूंदता
तुझे पाने की चाहत में खुद को मैं खो ना दूं
फिर भी तुझे ही पाने का सर पे जूनून सा
तेरी यादें, वो बातें
फिर अधूरी मुलाकातें
सपनो में आ कर सताते
कैसे काटी थी वो रातें
मैं ही जानता हूं, जाना
आके फिर यूं न सताना
ढूंढू मिलने का बहाना
फिर ना छोड़ के यूं जाना
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
तेरी आँखों का क़सूर
रह न सकु इनसे दूर
तेरा ही है नशा
और चढ़ा मुझे तेरा फितूर
तेरा रूठ के वो जाना
और बुलाने पे ना आना
तू चलती फिरती नशा है
क्यों फिर जाउ में मयखाना
तेरी यादों में मैं गा उन
बेवजह ही मुस्कुराऊं
वो कहती नहीं करते प्यार
ले तुझपे लिख दिया ये गाना मैंने
रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
Random Song Lyrics :
- ej padá padá rosička - original broadway cast of once lyrics
- a light to call home - julia brennan lyrics
- a lei dos tortos - uzômi lyrics
- неразбериха (confusion) - noize mc lyrics
- sleeping beast - dusk before dawn lyrics
- chicken fried - the voice performance - jordan rager lyrics
- qualifikation [jbb 2018] - cashisclay lyrics
- flexing - brr brr skrt skrt lyrics
- como tu - jimmy p lyrics
- ho imparato a correre - swelto lyrics