lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lost - doshii lyrics

Loading...

ज़िंदगी का एक छोटा सा किस्सा है
सोचा की आप लोगो को बता दूँ

जीने की मिली है वजह
खुश हूँ तेरे संग बेवजह
तेरा ही साथ मझे करे आजाद
जो ना हो तू संग तो लगे सजा
जब भी देखु तुझे मिले सुकून सा
तेरा ही चेहरा दिखे जब ये आंखें मूंदता
तुझे पाने की चाहत में खुद को मैं खो ना दूं
फिर भी तुझे ही पाने का सर पे जूनून सा

तेरी यादें, वो बातें
फिर अधूरी मुलाकातें
सपनो में आ कर सताते
कैसे काटी थी वो रातें
मैं ही जानता हूं, जाना
आके फिर यूं न सताना
ढूंढू मिलने का बहाना
फिर ना छोड़ के यूं जाना

क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
तेरी आँखों का क़सूर
रह न सकु इनसे दूर
तेरा ही है नशा
और चढ़ा मुझे तेरा फितूर

तेरा रूठ के वो जाना
और बुलाने पे ना आना
तू चलती फिरती नशा है
क्यों फिर जाउ में मयखाना

तेरी यादों में मैं गा उन
बेवजह ही मुस्कुराऊं
वो कहती नहीं करते प्यार
ले तुझपे लिख दिया ये गाना मैंने

रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया
क्योकि रोया हूं खोया
तेरे बिन मैं कैसे सोया
आके देख मेरी जाना
मेरा हाल कैसा होया

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...