jo tu na mila - jtnm - doshii lyrics
h*llo
aashu, there’s a void that i’ve been feeling since very long
and i, and i couldn’t fake myself anymore
i am sorry, aashu
कल फिर से क्यों ख्वाबों में आया तू
कल फिर से क्यों रोक न मैं पाया तुझे
कल फिर से क्यों आँखें मेरी रोई थी
कल फिर से क्यों सोख न मैंने पाया इन्हे
कल फिर से क्यों दिल ये बेचैन था
कि पल भर दिख जाए तेरा साया इसे
कल फिर से हज़ार मुझे चेहरे दिखे
क्यों तेरे सिवा जाना कोई नहीं भाया इसे
तेरी यादों में हम रोज़ लिखे गाए जायें
और जब भी सोचूँ तुझे आँखें मेरी भर जाये।
तेरी यादें मुझे छोड़ के क्यों जाती नहीं
बस ये सवाल जाना हर पल ही सताए जाए
देख लेता हूँ हमारी पहली फोटो वो
याद जब भी तेरे मेरे दिल को मेरे आ ही जाये
मुझे पता है वो अब कभी नहीं आने वाली
फिर भी दिल मेरा रोज़ ये गाए जाए
जो तू न मिला मुझे
मर ही जाऊँगा मैं
जो तू न मिला मुझे
बिखर ही जाऊँगा मैं
जो तू न मिला मुझे
मर ही जाऊँगा मैं
जो तू न मिला मुझे
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की ही बात है
इन हाथों में तेरा हाथ था
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की ही बात है
मेरे हर पल पल में तू साथ था
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की ही बात है
वो पहली बार मेरी याद में जब रोयी थी
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की ही बात है
वो पहली बार मेरे सीने पर जब सोई थी
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की बात है
वो पहली बार हम साथ में जो घूमे थे
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की बात है
वो पहली बार दोनों प्यार में जब झूमे थे
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की ही बात है
उसका प्यार से जब नाम रखा गोला था
ऐसा क्यों लगे जैसे कल की ही बात है
वो भी तो रोयी थी और उसने भी ये बोला था
जो तू न मिला मुझे
मर ही जाऊँगी मैं
जो तू न मिला मुझे
बिखर ही जाऊँगी मैं
जो तू न मिला मुझे
मर ही जाऊँगी मैं
जो तू न मिला मुझे
Random Song Lyrics :