farak - divine lyrics
गली gang boy,
हाँ
देसी ये देसी वो देसी देसी सब
पर कितने देसी है
जो गानों में अपने बोलते सच
ये सच का नंगा नाच है
मिठास का पर्दाफाश है
कल किसने देखा
जी ले तेरी अंतिम तो राज़ है
उम्र चार जेब में झोल के रूपये पड़े पांच है
तेरे लिए वो toffee,
मेरी mission उससे बनाना आठ है
दोनों को पड़ी लात है
फरक सिर्फ इतना मुझे नीचे तुझे ऊपर
बस वही थोड़ी सी अलग बात है
जो तेरे सबसे ख़ास है
वही ज़हरीले साँप है
आज ढूंढ़ने निकले प्यार
जब तेरी माँ है तेरे पास में
आता सवेरे जब झेलेगा तू यह काली रातें
अब five nine गली gang छोटे इतिहास है
अब गली gang five nine छोटे इतिहास है
मैं नकली rapper नकली gangster ओ का सर्वनाश है
हाँ सीख के जी ले जी के सीख ले
कभी मेरी बातें
हाँ जी के सीख ले सीख के जी ले
कभी मेरी बातें
थोड़ा सा फरक भाई
असली अपने तरफ भाई
थोड़ा सा फरक
मेरा हरा तेरा गरद भाई
थोड़ा सा फरक
मैं हूँ हर चीज़ में सरस भाई
थोड़ा सा अलग
क्यों के तेरे में मेरे में फरक भाई
थोड़ा सा फरक भाई
असली अपने तरफ भाई
थोड़ा सा फरक मेरा
हरा तेरा गरद भाई
थोड़ा सा फरक
मैं हूँ हर चीज़ में सरस भाई
थोड़ा सा अलग
क्यों के तेरे में मेरे में फरक भाई
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ
(जी रहा हूँ)
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ
(जी रहा हूँ)
अब तुमसे क्या छुपाना माँ (छुपाना माँ)
कभी गम में भी पी रहा हूँ
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ(जी रहा हूँ)
मैं अपने माँ के लिए जी रहा हूँ(जी रहा हूँ)
अब तुमसे क्या छुपाना माँ (छुपाना माँ)
कभी गम में भी
मैं मेरे माँ के लिए जी रहा हूँ
गम में भी पी रहा हूँ
सर से तो ढीला हूँ
क्यों सड़कों पे सीखा हूँ
वो खेल ही नहीं है
जिसमे हारके ना जीता हूँ
जो बोलता हूँ लाला वो मैं असलियत में जीता हूँ
बोल कैसे माँ अकेले
तूने ज़ालिम दर्द झेले
कोई साँप कोई सपेरे
एक देते दुगना ले रे
घुटनो पर है सलाम तुझको
शुक्रिया पापा तुमने बनाया
खुद को अपना बाप मुझको
मारा मुझको तोड़ा तुमने सारा कुछ तो
आज छोड़ दिया उस रानी दिल को
चाहिए था सहारा उनको
कभी नहीं भूले
अपने भाई लोग को
खुद से नहीं पर तुम ही मेरे भाई लोग हो
बाकी बहुत आते जाते
खोटे तेरे साथ है
खोटा time खाते
खोटे कस्मे-वादे
अगर तू खोया है
प्यार की तलाश में
तेरी माँ तेरे पास है
तू काय की तलाश में हाँ
(काय की तलाश में)
हाँ तेरी माँ तेरे पास में
(तू काय की तलाश में हाँ)
और तू प्यार की तलाश में
(काय की तलाश में हाँ)
हाँ तेरी माँ तेरे पास में
(तू काय की तलाश में हाँ)
और तू प्यार की तलाश में हाँ
तेरी माँ तेरे पास में
और तू प्यार की तलाश में
तेरी माँ तेरे पास में
और तू प्यार की तलाश में
गली gang boy
थोड़ा सा अलग बजते है क्या
somethin’ on my chest
सुनने का तो सुनो गली gang five nine
Random Song Lyrics :
- digital heroin - massive ego lyrics
- vampire in the sun - dreamers lyrics
- hero - newsboys lyrics
- be the light - kndrk lyrics
- on and on - phil wickham lyrics
- large pro: verbs - large professor lyrics
- pause and think - poetic mind lyrics
- lo prohibido - mike wit feat. d3llano, lifeafterparty & j. parker lyrics
- me! - madilyn bailey lyrics
- i want to fuck - joshter jay lyrics