gandhi money - divine (rap) lyrics
[intro: divine]
एक खोखा, दो खोखा, तीन खोखा
चार, चार, चार, चार, चार
चल गिन, गिन, गिन
gandhi money (gan-gan-gan-gandhi, gandhi)
gandhi money
छोटे नोट इच कमाने का
gully gang (gang)
[verse 1: divine]
हाँ, चल थोड़ा गिनती करते कितने बोलते कितने करते
हाँ ये वो कृष्ण लड़का काली टोपी बिंदी सर पे
बाते इसकी उसकी घर का कभी भी बिल भरते?
शेर बनता फिरता मिलने पर ये बिल्ली बनते, silly बंदे
तू acting अच्छा करता या तो सही में मंद है (सही में मंद है)
जो rap में तेरे बोलता क्या वो सही में करता? (सही में करता?)
तू अच्छे घर का अच्छे घर में रह
अच्छे घर से रहना मतलब सही ना बे
मैं तेरे जैसा नहीं ना बे
गाने drop, मेरे fans सही में फई ला दे
views खरीदना अपना स्टाइल ना बे, हैरान रह
क्योंकि picture अभी बाकी है
जलने वाले रुक जा बेटा सबको देना पार्टी है
लड़कियों के साथ अभी पीछे पड़ा गांधी है
सूरज मेरा दोस्त अब तो साथ दे रहा चांद भी है
जलने वाले मुझे देख कर बोले
[chorus: divine]
भाई तुझे मान लिया, मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है (ah, gully gang)
भाई तुझे मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है (ah, gully gang)
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है
हमको छोटे लाना आंधी है (वाँ)
[verse 2: divine]
साथ थे वो साथ नहीं है (साथ नहीं है)
अब दिन मेरे रात नहीं है, game मेरे हाथ में ही है
मंज़िल मेरे सामने ही है
बचकाने तेरे लिए time मेरे पास नहीं है
बचकाने तेरे लिए rhyme मेरे पास नहीं है
नंगा ही तो आया किसी की औकात नहीं है
पैसा बोलता है, मेहनत का या झोल का है (झोल का है)
समझ बेटा तेरा role क्या है
जो शीशा तेरे सामने वो झूठ नहीं बोलता है
पैसे वाला वोट, पर वो भी पोल खोलता है
काग़ज़ के नाम पे शैतान तेरे पास में (पास में)
शराब के नाम पे शैतान तेरे gl-ss में (gl-ss में)
उसका खून भी बहता फिर क्यों इतने फासले
शीलावती मेरे साथ में, माँ पूछती क्यों इतना खांसते?
क्योंकि माँ तोड़ा हँसना ज़रूरी है
बड़ा भाई ने सही बोला था पैसा सबका खूनी है
गिन, गिन, गिन, गिन, गिन, गिन, गिन, गिन
[chorus: divine]
भाई तुझे मान लिया, मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है (ah, gully gang)
भाई तुझे मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है (ah, gully gang)
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है
मान लिया, मान लिया
मन को लगती शांति है जेब में जब गांधी है
हमको छोटे लाना आंधी है
[outro: divine]
एक खोखा, दो खोखा, तीन खोखा
चार, चार, चार, चार
चल गिन, गिन, गिन, हाँ
gandhi money
gandhi money (gan-gan-gan-gandhi, gandhi)
gandhi money
चल गिन, गिन, गिन
Random Song Lyrics :
- hands off - universe lyrics
- forever be mine - xdium lyrics
- lowkey - angeldustt lyrics
- te echo de menos - tinoco lyrics
- sterling silver - david dilin lyrics
- freestyle vite f - gang sko lyrics
- das reich des mystischen - ehrenkrieg lyrics
- πειρατικά (piratika) [live] - haris kostopoulos lyrics
- please stop me - craig scissorhands & rejectedreyna lyrics
- unapologetic - chris sails lyrics