4.10 - divine & lal chand yamla jatt lyrics
[divine & lal chand yamla jatt “4.10” के बोल]
[intro: lal chand yamla jatt]
tere ni karara mainu puteya
tere ni karara mainu puteya
das main ki pyar wichon kahteya
tere ni karara mainu puteya
[verse 1: divine]
मिला नाश्ते में आसू, और सपने में जादू
जब मिल जाता सब, उसको रखने में काबू
इस mic को मैं क्या दूं, कुछ लिख के मैं गा दूं
मेरे बोल करते heal, कभी लगता मैं साधु (haa)
ये घोड़े अलग है, इसपे चलता नही चाबुक
ये divine time है दोस्त, रख आंख नीचे डाकू
सुना बोलते “नीच”, तेरा बोहोत नीच है बापू
गिनती है rhymes में तो, rapper है पढ़ाकू
हम तलवार है दोस्त, और ये rapper है नाखून
सोच अगर माफ होते साथ खून (सोच)
जो साथ आए याद, उन सातों से जा दूर
t*shirt है white, और ये jordan है जामुन
लंगड़ा है इंसान, और अंधा है कानून
मैं खुद की पहचान हूं, और खुद का सम्मान हूं
तू सही तेरे जगह पे, मैं सही में divine हूं
[pre*chorus: divine]
कभी बैठ के सोचता “ये मेरे जैसे सोचते नही”
अरबों में एक छोटे, लड़का तेरे रोज का नही
पापा के ये बोझ का नही, opps के ये दोस्त का नही
बोलता है पर, पहुंचता नही
पोंछ डाले आंसू
[chorus: divine]
pose कर रहा तू पुकार कर बस
दस मिनट में खुश होना
time देखे 4.10, रुक जाना कभी हार मत
दस मिनट में खुश होना
time देखे 4.10
[verse 2: divine]
सिर्फ fit होने के लिए
sound switch नही करते
और lit होने के लिए, clown sh*t नही करते
पैसे उंगली सुझा देती है इसलिए count*इच नही करते
छ yorker डाले, ball bounce*इच नही करते
track पे मैं bolt और kiss हूं मैं verses पे
जीत हो या हार, ताकत है सिर्फ कोशिश में
मेहनत और दिमाग, तू खुद अपना ज्योतिष है
buddy पूरा focus है, मैं असली तू bogus है
[bridge: divine]
जो भी किया मैने
ख़ुद से मैं, खुद पे मैं
जलने दो, जलती है
डर क्या ज़माने का
जिनके पास नही
वो बोले “पैसा क्या?”
पैसा कमाने का
[pre*chorus: divine]
कभी बैठ के सोचता “ये मेरे जैसे सोचते नही”
अरबों में एक छोटे, लड़का तेरे रोज का नही
पापा के ये बोझ का नही, opps के ये दोस्त का नही
बोलता है पर, पहुंचता नही
पोंछ डाले आंसू
[chorus: divine]
pose कर रहा तू पुकार कर बस
दस मिनट में खुश होना
time देखे 4.10, रुक जाना, कभी हार मत
दस मिनट में खुश होना
time देखे 4.10
[outro: lal chand yamla jatt]
main ki pyar wichon kahteya
das main ki pyar wichon kahteya
main ki pyar wichon kahteya
tere ni karara mainu puteya
main ki pyar wichon kahteya
Random Song Lyrics :
- los toreros muertos - los toreros muertos lyrics
- talk my shit - ss_rico lyrics
- walking on a dream - alex cornell lyrics
- απλά και ωραία (nice and easy) - taf lathos lyrics
- did i mention it was huge - z (dweezil and ahmet) lyrics
- fancy (remix) - prezidential candidates lyrics
- la poax - xpert lyrics
- 16 - lil' snupe lyrics
- dipthungsumdim - r.a.p. ferreira lyrics
- tiempo, dame tiempo - nach lyrics