mera yaar - dhvani bhanushali & ash king lyrics
[परिचय: ध्वनि भानुशाली]
oi!
oh, oh*oh
oi!
baby (oh, my god)
तुम*, तुम*, तु* (oi!)
[श्लोक १: ध्वनि भानुशाली]
तुमसे मिलना*जुलना भी क्यूँ ग़लत लगता है?
फिर क्यूँ ही तुझको पाने का दिल करता है?
औरों के संग वैसा मुझको नहीं लगता है
आधे से दिल को मेरे तू पूरा करता है
आदतों से मजबूर हूँ
तुम पे क्यूँ मैं चूर*चूर हूँ?
ऐसे कैसे ले गए मेरा दिल?
[कोरस: ध्वनि भानुशाली]
डूब गई मैं तुझमें, आके तेरी बातों में
दिल मेरा माने ना, पिया
i see you lookin’ at me, छोड़ दे बहाने देना
आजा, बन जा मेरा यार
[श्लोक २: ऐश किंग, ध्वनि भानुशाली]
mmm
बड़ा शोर हर ओर है (क्या?)
आ आँखों से बातें करें (uh)
ना डूबी अकेले यहाँ तू
मैं तुझमें भी कहीं डूबा
तन्हा दिल तेरा*मेरा, लम्हा ये तेरा*मेरा
कोई ना हमसे ये ले चुरा
ooh, let’s make every night tonight
तेरा हूँ, girl, i know you’re mine
जाए ना कहीं ये शाम और रात
[कोरस: ध्वनि भानुशाली, ध्वनि भानुशाली & ऐश किंग, ऐश किंग]
डूब गई मैं तुझमें, आके तेरी बातों में
दिल मेरा माने ना, पिया (oh*oh)
i see you lookin’ at me, छोड़ दे बहाने देना
आजा, बन जा मेरा यार
[ब्रिज: ध्वनि भानुशाली, ऐश किंग, ध्वनि भानुशाली & ऐश किंग]
सोचे तू जो, मैं वो लगूँ
तेरे आगे मैं i’m losing control क्यूँ?
क्यूँ मैं इतनी मजबूर हूँ?
तुम पे क्यूँ मैं चूर*चूर हूँ?
ऐसे कैसे ले गए मेरा दिल?
दिल का तेरे मैं ही चोर हूँ
तुझ पे मैं भी चूर*चूर हूँ
बन गई है तू ही तो मेरी मंज़िल
[कोरस: ध्वनि भानुशाली, ध्वनि भानुशाली & ऐश किंग, ऐश किंग]
डूब गई मैं तुझमें, आके तेरी बातों में
दिल मेरा माने ना, पिया (oh*oh)
i see you lookin’ at me, छोड़ दे बहाने देना
आजा, बन जा मेरा यार
Random Song Lyrics :
- 新宿中央公園 (the shinjuku central park) - ikd-sj lyrics
- tayer - elprincipegega lyrics
- trance - salt creek lyrics
- ideaman - snosm lyrics
- δε μιλάς, τι να πεις! (de milas, ti na peis!) - christos pazis lyrics
- as ta leme kala - lena zevgara lyrics
- winter wonderland - lyod lyrics
- amaré - mar aberto lyrics
- ghoulish - snosm lyrics
- 1999 - aevion lyrics