kashti - desert rock lyrics
लमहें मेरे जहाँ है थम से गए
बेरंग अँधेरों में ग़ुम से गए
खाबों के पंखों को छूते हुए
हवाओं के रुख है बदल से गए
ग़म के तहखानों से, बंजर मैदानों से
उड़कर निकल जाने दे
बरसों से मैले जिस्मों के लिबाज़ों को
फ़िर से महक जाने दे
कश्ती डूबे जो, माँझी रूठे तो
तिनके जुटा के फिर तर जाने दे
इन तूफ़ानों से ऊँचे इरादों की
लहरें किनारों से टकराने दे
कश्ती डूबे जो, माँझी रूठे तो
तिनके जुटा के फिर तर जाने दे
इन अरमानों की ऊँची उड़ानों को
इनका मुकम्मल जहाँ पाने दे
राहों में थम से गए क़ाफ़िलें
खाबों के मंज़र से जो ना मिले
साँसें मेरी फ़िर भी चल जाएगी
संभालते*संभालते संभाल जाएगी
झुठे रिवाज़ों की बेदम दीवारों से
फ़िर आज टकराएगी
बरसों से सहमी सी मेरी आवाज़ें ये
सब्र कहाँ पाएगी
कश्ती डूबे जो, माँझी रूठे तो
तिनके जुटा के फिर तर जाने दे
इन तूफ़ानों से ऊँचे इरादों की
लहरें किनारों से टकराने दे
कश्ती डूबे जो, माँझी रूठे तो
तिनके जुटा के फिर तर जाने दे
इन अरमानों की ऊँची उड़ानों को
इनका मुकम्मल जहाँ पाने दे
Random Song Lyrics :
- lights on (gigamesh remix) - katy b lyrics
- stich ihn ab - rako lyrics
- lieber tee - die ärzte lyrics
- glory - yomo & maulkie lyrics
- let's get it - leo da don lyrics
- feitiço - caetano veloso lyrics
- betty tossica - prozac+ lyrics
- snow - san cisco lyrics
- дурим - princessjake, deadgod lyrics
- eteenpäin - hassan maikal lyrics