shimla tha ghar - deepak rathore project lyrics
[verse 1]
छोटा शहर उनका
शिमला था घर उनका
मिलना वो चाहते थे पर मिल ना वो पाते थे
चौखट पे हम भी उनकी जगते*सो जाते थे
कोई तो आएगा संदेशा लाएगा
हालत उनकी कोई हमको बतलाएगा
[bridge]
फिर नैनों की कश्ती से
आई एक चिट्ठी थी
कुछ कहते थे वो
कुछ कहती उनकी मिट्टी थी
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[verse 2]
शिमला वालों ने भी अपना था मान लिया
उनके घर के आगे फिर डेरा था जमा लिया
रूठे थे हमसे जो उनको भी मना लिया
पी को लेकर जाएँगे सबको बतला दिया
[bridge]
टुप*टुप आँखें उसकी रोती थी, चुप वो है जो ना होती थी
कहती, “मेरे अपनों के दिल में भी जगह बनइयो”
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[verse 3]
वो ठंडी मिट्टी, वो बर्फ़ की चादर
वो सेब की ख़ुशबू, वो उनकी आदत
दो भीगे नैना कुछ ना कहना
मेरी वजह से सबकुछ सहना
[bridge]
टुप*टुप आँखें उसकी रोती थी, चुप वो है जो ना होती थी
कहती, “मेरे अपनों के दिल में भी जगह बनइयो”
तू आइयो, तू आइयो, तू आइयो रे, आइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आइयो रे, आइयो
तू आके हमें ले जइयो रे अपने जहाँ
अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
[chorus]
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
तू आइयो रे, आइयो, तू आके हमें ले जइयो
रे, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ, अपने जहाँ
Random Song Lyrics :
- in the waves - lennon & maisy lyrics
- g.w. and me - joe exotic lyrics
- vertigos en cenizas - santiago insane lyrics
- dooshbag freestyle - zino vinci lyrics
- fuzileiro - jully lyrics
- see you soon - lxrd thrn lyrics
- panaginip - elijah vito lyrics
- 形影不離 (jing4 jing2 bat1 lei4) (簡體字/simplified characters) - hins cheung 張敬軒 lyrics
- alarma - noveno viaje lyrics
- fuck ricky bascom - docter420 lyrics