lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

bhola bhandari - deepak atri lyrics

Loading...

शिव शंकर के नाम से है जग मगन
नगर में धूम मचाते हैं भोलेनाथ।
जटाधारी हैं मस्तक पर चंद्रमा
महादेव के ध्यान में हैं समस्त वन्दन।

(chorus)
हे शिव शंकर, तेरे लिए यह गाना
तेरी महिमा पर हम हैं पुराना।
आराधना करते हैं तुझे हम
तेरे चरणों में हैं आदर्श जीवन।

(verse 2)
त्रिनेत्र वाले भोले नाथ
ध्यान लगा दे हमारे मन की बात।
जगदीश्वर हैं तेरी महिमा अपार
तू ही हैं मोक्ष का द्वार, मंगलकारी विश्वहार।

(chorus)
हे शिव शंकर, तेरे लिए यह गाना
तेरी महिमा पर हम हैं पुराना।
आराधना करते हैं तुझे हम
तेरे चरणों में हैं आदर्श जीवन।

(bridge)
शंकराचार्य आदि श्रुति कहानी
महादेव तेरी लीला अनन्य।
भक्तों का पालन करते हैं तू
अपनी कृपा से सबको वरदानी।
(chorus)
हे शिव शंकर, तेरे लिए यह गाना
तेरी महिमा पर हम हैं पुराना।
आराधना करते हैं तुझे हम
तेरे चरणों में हैं आदर्श जीवन।

(outro)
शिव शंकर की महिमा अनंत
उनकी आराधना कर

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...