teri aankhon mein - darshan raval lyrics
हाँ, कर दे ना छोटी*मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
कर दे ना छोटी*मोटी गलतियों को माफ़
इतना सा बस एहसान कर दे
तू जो है नाराज़ मेरी साँसें ना चले
मान जा तू जीना ये आसान कर दे
तू खोल मेरे दिल को और ले*ले तलाशी
कोई भी मिलेगा न तेरे सिवा (तेरे सिवा)
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
भरके रखती हूँ जेबें मैं दिल के अपने
बोल कितना तू मांगे उधार
जिन्ना पर चाहे दूँगी, तू मांगे तो सही
बोल कितना तू मांगेगा प्यार
बैठा है गुस्सा तेरी नाख पे ऐसे
धोखा दिया तुझको मैंने छोड़ दिया जैसे
मर के भी छोड़ूँ ना तू मानेगा कैसे?
निकाल ना जुबां से ऐसे मरने की बात
प्यार ऐसा करूँगा की तू देगी शाबाशी
मिसाल मैं दूँगा अपने प्यार की तरह
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
इश्क़ तू ओढ़ ले सब हदें थोड़ दे
आज दोनों मिलके इक नए रिश्ते जोड़ दें
तू बोल ना मुझे कुछ और मैं सुनती रहूँ
ऐसे प्यार करते करते दुनिया को छोड़ दूँ
ओ, तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
तेरी आँखों में दिखता जो प्यार मुझे
मेरी आँखों में भी तुझे दिखता है क्या?
Random Song Lyrics :
- 4tha culture.25.6.22 m/ øyehaug - gjenfødt kultur lyrics
- benz - кейпи (keypi) (rus) lyrics
- love & smiles - ay3demi lyrics
- маска (mask) - krechet lyrics
- sunshine - cbmusic lyrics
- + pusong malamig - gins&melodies lyrics
- set in stone - fishy mom lyrics
- bavon - jeune lc lyrics
- brb - anycia lyrics
- chosen one - forestella (포레스텔라) lyrics