saari ki saari 2.0 - darshan raval lyrics
[verse 1: darshan raval]
दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
दूर होके भी पास मेरे हो
सपनो से आगे अब तुम
हक़ीक़त बन चुके हो
[pre*chorus: darshan raval]
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
[chorus: darshan raval]
सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
हो, सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
[verse 2: darshan raval]
यादें मेरी आयें जब भी
सोच लेना क़रीब हूँ मैं
ख़्वाब मेरे आए जब भी
पलकों के नीचे ही हूँ मैं
[pre*chorus: darshan rava]
ये दर्द हैं जो तेरे
तू कर्दे उनको मेरे
मेरी हर दुआ में तू
पर हक़ीक़त में कहाँ
[chorus: asees kaur & darshan raval]
सारी की सारी तेरी हूँ मैं
कभी दूर तुझसे ना जाऊँ
चाहे लगे अर्सों आने में मुझे
फिर दूर तुझसे ना जाऊँ
oh, सारी की सारी मेरी है तू
तुझको कभी ना मैं बाँटूँ
हारा दिल हारा तुझपे मैं ऐसे
बेहोशी के आलम हो जैसे
Random Song Lyrics :
- philipp plein - alivor lyrics
- chez ichiraku - wrap lyrics
- all night long - fireflake lyrics
- canon and gigue in d major: string quintet & rap - shiro sagisu lyrics
- un mur pour pleurer - anne sylvestre lyrics
- 20/04/16: одиозны vs. фаллен мс* - #slovospb lyrics
- dancia dancia - dj yanga lyrics
- trappin xanax at ur local walmart - dpthechemist lyrics
- you don't need to run - nick weaver lyrics
- ten commandments of metal - grave digger (band) lyrics