lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pehli mohabbat - darshan raval lyrics

Loading...

मेरा दिन भी तू, मेरी शाम तू
मेरे रात के सपनों में तू
मेरी आहटें तेरा नाम ले

ये बात तू मान ले
मेरा दिन भी तू, मेरी शाम तू
मेरे रात के सपनों में तू
मेरी आहटें तेरा नाम ले
ये बात तू मान ले

१०० साल का मेरा एक दिन हो
जिसमें तेरी तस्वीर ना हो
बेरुत सी है मेरी ये ज़िंदगी
जिसमें तेरी खुशबू ना हो

मेरी पहली मोहब्बत, पहली मोहब्बत
पहली मोहब्बत है वो
मेरी पहली मोहब्बत, पहली मोहब्बत
पहली मोहब्बत है वो

ओह, मेरी जां तुम हो कहाँ?
ढूंढे तूझे मेरा दिल
दस्तूरियाँ तुम हो मेरी
जो मैं कहूँ सुन लो ना तुम

तो मैं बार*बार कह दूँ
ये हज़ार बार कह दूँ
कहता मैं जाऊं तुमको
“मेरी, पहली मोहब्बत, पहली मोहब्बत है वो”

मेरी पहली मोहब्बत, पहली मोहब्बत
पहली मोहब्बत है वो
मेरी पहली मोहब्बत, पहली मोहब्बत
पहली मोहब्बत है वो

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...