nadaaniyan - citimall lyrics
[citimall “nadaaniyan” के बोल]
[chorus]
नादानियाँ
उलझे ख्याल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता (मुझे बता)
नादानियाँ (नादानियाँ)
पूछे सवाल (पूछे सवाल)
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता
[verse 1]
खो गया हूँ कहाँ मैं
मेरा जी लापता
चूक गए सब निशाने
पता नहीं क्या हुआ
आसमान छूने की कोशिश में बचपना छूटा
मैं कौन था? (मैं कौन था?)
अब क्या हो गया (क्या हो गया?)
और क्या होना है अभी (होना है अभी)
कोई मुझे बता
[chorus]
नादानियाँ
उलझे ख्याल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता
नादानियाँ (नादानियाँ)
पूछे सवाल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ, मुझे बता
[verse 2]
क्या मैं सच में ऐसा हूँ?
क्यों मैं रहूँ मैं सबसे ऐसे दूर
क्या कोई वजह है या कोई सज़ा
रहना चाहूं बस यूँ
मैं कौन था (मैं कौन था?)
अब क्या हो गया (अब क्या हो गया?)
और क्या होंगे अभी
कोई मुझे बता
[chorus]
नादानियाँ (नादानियाँ)
उलझे ख्याल (उलझे ख्याल)
क्या मैं सच में ऐसा हूँ मुझे बता (मुझे बता)
नादानियाँ
पूछे सवाल
क्या मैं सच में ऐसा हूँ मुझे बता
[bridge]
मुझे न मिला कहीं से कोई जवाब
क्या थी मेरी गलती ये ज़िन्दगी फिसलती
जाने क्यों ऐसा होता ही जाए, जो हम सोचें कर न पाए
मैं न कभी समझ ये पाया
[outro]
मैं न कभी समझ ये पाया
मैं न कभी समझ ये पाया
मैं न कभी समझ ये पाया
Random Song Lyrics :
- exchalice - 988's recents lyrics
- esmegma - marttein lyrics
- 50 first dates - milo (dk) lyrics
- killer shit - infinity888 lyrics
- si no es contigo (remix) - cris mj, kali uchis & jhayco lyrics
- flies - unchained lyrics
- encrypted - oliver francis lyrics
- letter - vayda lyrics
- the look of love - robert glasper lyrics
- chains - greys [rus] lyrics