aankh se aankh mila - chitra singh lyrics
Loading...
आँख से आँख मिला, बात बनाता क्यूँ है?
आँख से आँख मिला, बात बनाता क्यूँ है?
तू अगर मुझसे ख़फ़ा है तो छुपाता क्यूँ है?
आँख से आँख मिला, बात बनाता क्यूँ है?
ग़ैर लगता है न अपनों की तरह मिलता है
ग़ैर लगता है न अपनों की तरह मिलता है
ग़ैर लगता है न अपनों की तरह मिलता है
तू ज़माने की तरह मुझको सताता क्यूँ है?
वक़्त के साथ ख़यालात बदल जाते हैं
वक़्त के साथ ख़यालात बदल जाते हैं
वक़्त के साथ ख़यालात बदल जाते हैं
ये हक़ीक़त है मगर मुझको सुनाता क्यूँ है?
एक मुद्दत से जहां काफ़िले गुज़रे ही नहीं
एक मुद्दत से जहां काफ़िले गुज़रे ही नहीं
एक मुद्दत से जहां काफ़िले गुज़रे ही नहीं
ऐसी राहों पे चराग़ों को जलाता क्यूँ है?
तू अगर मुझसे ख़फ़ा है तो छुपाता क्यूँ है?
आँख से आँख मिला, बात बनाता क्यूँ है?
Random Song Lyrics :
- our father - ka lyrics
- gasoline - j buzzi lyrics
- i will be here - edvin berg lyrics
- menschenfeind - shiml lyrics
- beyaz mendil - brahim tatlises lyrics
- tout donner - ludovick bourgeois & cool kids (canada) lyrics
- no sir (intro) - jakob x jack the spitter lyrics
- party animal - tragedy khadafi lyrics
- you know how we do it - s.l.a.b. lyrics
- false reality - mana alexandria lyrics