garam - chaar diwaari & rawal lyrics
[chaar diwaari & rawal “garam” के बोल]
[intro: chaar diwaari]
आप मेरेको पहले ये बताओ (पहले ये बताओ) कि “अगर मैं इस बिस्तर पे हर दिन उठ रहा हूँ, मैं हर दिन इस कमरे के अंदर उठ रहा हूँ, सब को ग़लत prove करने के लिए तो मेरी कैसे नहीं जलेगी, भाई?”
होगा ना भेजा गरम (गरम)
[verse 1: rawal]
गरम बुद्धि, नाम रद्दी, गरम ख़ून
मेरे सामने आके कभी भी नहीं होना गरम तू
तुझे लगता, “बहुत ज्यादा hard है” तो ऐसा क्यूँ?
परंतु, नरम यूँ, चरण छू, कलंक तू (aanh)
लौंडों में चौड़ तो फ़िर हम भी चौधरी
लौंडे ये बनते चालाक, ये लोमड़ी
पर बोल से ये मीठे, ये लौंडे strawberry
धड़ से उखाड़ दूँ मैं इनकी झोंपड़ी
कोई भी नहीं बचेगा अब मेरे हाथ से क्यूँकि मेरे हाथ से होने वाले हादसे
सच बहुत ज्यादा, हो के मैं जी लिया बेबस
नक्के हैं ढीले और टूट गया पेचकस
सब कहाँ हैं मेरे hater, जब हो गया मैं famous?
अब देख मेरा status, अब चीख़ूँ, “f*ck the world” पर मेरे पे double latex
बात में है weightage तो ले आ धर्म*काँटा
ये शब्द जैसे लोहा, पड़े जैसे गरम चाँटा*चाँटा
देख, कैसे करता मैं तांडव*तांडव
अब नाच*नाच के क्रोध में मारूँ इनकी गांड अब
did, vip, b*tch, call me, “जीजा जी” (aanh)
जा, बाप के पैसे उड़ा तू, बचकांड (aanh)
फ़िर बोल वो नौ तेरे, तू है सच्चा (aanh)
मुझे पता, “है तू अच्छा बच्चा”
रोके बोले, “sorry, भैया, time चल रहा f*cked*up”
[chorus: chaar diwaari]
गरम*गरम शब्द मेरे मुँह से निकलता
तेरेको मेरा ठंडी छाँव में पलना
गरम तेरा मत्था, जब आगे मैं बढ़ता
गरम लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे
गरम*गरम शब्द मेरे मुँह से निकलता
तेरेको मेरा ठंडी छाँव में पलना
गरम तेरा मत्था, जब आगे मैं बढ़ता
गरम लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे
[verse 2: chaar diwaari]
उमर बीस, कुत्ता भरा, “बला diwaari है”, सब को पता
उन्नीस में गड़ा मैय्यत का झंडा
साला अठारह से पूछ रहा, “कौन मेरा?”
एक*साथ चढ़े rapper मेरी bandwagon पे
सब का सोलाह शृंगार किया, कुत्ता भरा
तोड़ूँ सब code जैसे गर्दन पे “51”
दिल्ली के चोद, गोविंदपुरा अर्जनगढ़
college drop*out पर गिनती मैं भूला नहीं
तेरा हर move calculate किया, fire तब
एक*दो बार तन पे पड़ी छाया जब, एक*दो बार लगा, तब, “i was enough”
एक*एक रात बाकी, माथे पे pistol, उँगली पे trigger*trigger
दाब, दाब, दाब, ख़तम कर ना
मन मेरा मारे दस्तक, मौ से नौ सम्भल रहा
साँसों का बोझा डोरा, heavy हो रहा सीधा चलना
आठों दिशाएँ एक साथ भापूँ, भागा जा रहा
भाग, भाग, भाग, ਛੇਤੀ कर ना
पाँचों इंद्रियों से chaar diwaari उल्टा गिन रहा
जब तीनों लोक के कुत्तों को दो एक मौका खाने का सब कुछ तो बचता है एकलौता
[chorus: chaar diwaari]
गरम*गरम शब्द मेरे मुँह से निकलता (काले gutter का)
तेरेको मेरा ठंडी छाँव में पलना (कुत्ता)
गरम तेरा मत्था, जब आगे मैं बढ़ता (मैं)
गरम लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे
गरम*गरम शब्द मेरे मुँह से निकलता
तेरेको मेरा ठंडी छाँव में पलना
गरम तेरा मत्था, जब आगे मैं बढ़ता
गरम लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे
गरम*गरम शब्द मेरे मुँह से निकलता
तेरेको मेरा ठंडी छाँव में पलना
गरम तेरा मत्था, जब आगे मैं बढ़ता
गरम लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे, aanh लगे
[outro]
मुझे पहले से ही बोला गया था, “ये सब नहीं होने वाला”
तो जैसे मैंने किया है, मुझे पता है
“कितने लोगों को गलत prove किया था?” मेरेको पता है
अभी थोड़ा*सा time हो जाता है, यादाश्त ठीक हो जाती है पर यहाँ पे यादाश्त ताज़ा कराना आता है मेरेको [?]
Random Song Lyrics :
- let’s be honest - konan doyle lyrics
- üble gerüche - rokko weissensee lyrics
- body paint - arctic monkeys lyrics
- forget - kara steindel lyrics
- xxxxxanaxxxxxxxxxxxx - lil sadsad lyrics
- 29 - well wisher lyrics
- let it flow - drunker heads lyrics
- edinburgh skyline - robin laing lyrics
- oh death! - terry talbot lyrics
- q7 - realo lyrics