bann gayi zindagi - bhuvan bam lyrics
Loading...
[intro]
चट भी मेरी, पट भी मेरी
सब पाने की ज़िद भी मेरी
चट भी मेरी, पट भी मेरी
सब पाने की ज़िद भी मेरी
[chorus]
बन गई, बन गई
बन गई मेरी ज़िंदगी
[verse 1]
सपनों के थे पन्ने बड़े
पूरे करे, फिर से भरे
रुकना, रुकना
रुकना है हरगिज़ अब नहीं
[chorus]
बन गई मेरी ज़िंदगी
[verse 1]
बरसों से बंद पिंजरे में पंख खुल रहे हैं
बादल चख*चख मीठे रस में घुल रहे हैं
बरसों से बंद पिंजरे में पंख खुल रहे हैं
बादल चख*चख मीठे रस में घुल रहे हैं
[verse 2]
अब ख़्वाहिश ढीठ बड़ी है, झुकती नहीं है
मंज़िल अब सीढ़ी चढ़ के रुकती नहीं है
[verse 3]
तेरे हुकुम से ऊपर वाले अभी
खोले क़िस्मत ने ताले सभी
तेरे हुकुम से ऊपर वाले अभी
खोले क़िस्मत ने ताले सभी
[chorus]
बन गई, बन गई
बन गई इसकी, बन गई उसकी
बन गई मेरी ज़िंदगी
[outro]
बन गई मेरी
बन गई मेरी
Random Song Lyrics :
- 遇見神 (meeting god) (live in hong kong 2021/22) - 張敬軒 (hins cheung) lyrics
- los angeles to phoenix - akajou lyrics
- lucky strike - dvnslxw lyrics
- 講男講女 (he says she says) - 陳奕迅 & 露雲娜 (eason chan & rowena cortes) lyrics
- pa' la selección - la t y la m lyrics
- be there quicc - heembeezy lyrics
- 4d cruise - agunna lyrics
- melody in my head - raven ramar thompson lyrics
- electric face stab - nmesh lyrics
- running - dan bern lyrics