kaale ghere - bella lyrics
[intro: fades in]
*इतना ना सता
तूने, जन्नत डुबाई मेरी
भटकी निगाहें मेरी
तेरे दीदार को पिया
[verse 1]
बदले ज़माने तेरे
आंखों के काले घेरे
मुझको तू इतना ना सता
तूने, जन्नत डुबाई मेरी
भटकी निगाहें मेरी
तेरे दीदार को पिया (हाय रे)
बदले ज़माने तेरे
आंखों के काले घेरे
ख्वाबों से लौटाकर पिया
तुमने छोड़ा पनघट पे आना (*पे आना), घूंघट उठाना
ना इस तरह तू मेरा कलेजा जला, ओ जानेमान
दुनिया अब वैसी नहीं है
जैसी बनाई थी, हां
मुझको बेगाना ही रखो
ज़हरीली बातें तेरी, उस दिल कहानी तेरी
नहीं हो पा रहा तो मत करो (हाय वे)
तुमको क्या मालूम दिन गिन कैसे जिया मैं
जो भी मेरे हिस्से आया, उसको चलता किया मैं
i know, मजबूरियां हैं कब तक रह जाएंगी
जो मैं बन ना पाया tsunami, तो जाना मैं लहर काहे की
मैंने बदल दिया lifestyle मेरा, तेरे लिए, तेरे लिए, हां
रंग तू दिखाते जाने, ਏਨੀ ਛੇਤੀ ਕਿਆ? (हाय वे)
[chorus]
बदले ज़माने तेरे
आंखों के काले घेरे
मुश्किल से नींदें आ रही
तुमने छोड़ा पनघट पे आना (*पे आना)
छोड़ा मेरी छत पे आना
धड़कन संभाल ना पा रही
[verse 2]
जो किसी की भी हो जाए, उससे दिल नहीं लगाते
तेरे मेरे बीच खड़े लोग फासले बनाके
जानी गलतियां करके ज़ुबान नहीं लड़ाते
मेरे भाई तुझे अभी अपनी भाभी नहीं मानते
गाने फटे, आग मेरी, बहुत demand है
हां, bella जैसा कोई नहीं है, ठूस दिमाग में
हां जी, मेरे जैसा बनना चाहते, चार [?]
मगर बाप से फटती है, अपना घर नहीं लांघते
मेरे idols international, कोई नहीं local
international awards पे ही मेरा focus
bella बना गोरी*चिट्टी बंदियों का brown boy
उन्हें चाहिए मोटे पैसे वाला बंदा, obvious
बता दे ईमान कहां है, बता तेरा ध्यान कहां है
जानी बसी है दिमाग में दौलत
भले आगे भगवान खड़ा है
bella इन सज़ाओं का हकदार नहीं है
इंसान हूं तूफान नहीं मैं
हम गलियों में गिर गिर सीखे
bella आदमी जो उड़ने लगा है
शैतान फिर भगवान बना है
वो जो दिन में दिखा देते तारे
मेरी कला हर रोग करे खत्म
boys मेरी नज़्मों को नसें काट नसों में उतार रहे (हाय रे)
[outro]
बदले ज़माने तेरे
आंखों के काले घेरे
मुझको तू इतना ना सता
तूने, जन्नत डुबाई मेरी
भटकी निगाहें मेरी
तेरे दीदार को पिया (हाय रे)
बदले ज़माने तेरे
आंखों के काले घेरे
मुश्किल से नींदें आ रही
बदले तुम मौसम से पहले जाना
मैंने तुझे भीड़ में क्यों पहचाना?
दौलत तेरी पहली आशिक़ी (हाय वे)
Random Song Lyrics :
- movin' on - thomas cunningham lyrics
- million dollar$ - eleji lyrics
- loco - los cafres lyrics
- du und ich - bernhard brink lyrics
- drunk - semantics (aus) lyrics
- teenage boyfriend - god is my co-pilot lyrics
- shine - asher simmons lyrics
- hank drank - bobby lee springfield lyrics
- потанцуй со мной (some stru remix) - cream soda lyrics
- queen of hearts vs. wicked witch (princess rap battle) - whitney avalon lyrics