murdaghar - bella & rohit gaira lyrics
[bella & rohit gaira “murdaghar” के बोल]
[intro]
खुद से बड़ा कोई, अब मुझको लगता नही
दिल तो लगाना चाहूं, पर दिल खुद पे ही लगता नही
मैं शायर जिंदगी (जिंदगी), खुद को ही बयां करे
इस मंजिल पे आके मैं पल भर भी भटका नही
[verse 1]
सब खिलाफ है, हर दिल में पाप है
हर घर में खामोशियां
जिस दिन से मैंने इन लाखो लोगो की रूह में खुद को पाया
दिन ना हल मिले, जो मेरी मुश्किलें, सर पे चढ़के मुझे मौत दे
हां मैं लिखने बैठा, हर वक्त ऐसा, जादू जो सुन उठे रोंगटे
बस दो जने है हम, मैं और मेरी सादगी के मारे है (सादगी के मारे)
इस जंगली दुनिया में जो छीन खाता, उसे सभी जानते है (सभी जानते है)
मायूस चेहरा करता बयां, तुम्हे कौन*कौन चाहे (चाहे)
अरे हसता चेहरा नही, इतना काबिल की वो तुझे भी हसा पाए
[verse 2]
फिर से बरसातो में, सीखा है मैने इन आंसुओ को छुपाना
तब से खुद की हंसी से मुझको नफरत हो गई है
खुद से मैं करूं ये सवाल “अभी क्या है मेरी existense?” (मैं कौन हूं?)
जब लड़े मेरे मां*बाप काश की वो ये करे understand
उस घर की थी कितनी जरूरत मुझे
जहां से निकाल फेंका मुझे (ओओओ)
मेरे दिल में जहर, मेरे कपड़े फटे, मेरे बाप ने नी देखा मुझे (ओओओ)
ये industry नोचे हर दिन, मैं ले लूंगा फांसी अब किसी भी दिन (ओओओ)
मैं कैसे निभाऊ किसी से ये रिश्ता?
मां, मैं नही हूं फरिश्ता
[verse 3]
तुझे कर ले कुबूल, ऐ खुदा मेरी मेहनत मुझे अंजाम मिले (अंजाम मिले)
दुआ मैं करूं “मेरे दुश्मन को भी जहां में खड़ा वही मुकाम मिले” (मुकाम मिले)
ले कर मेरे सीने पे वार, मैं पीठ पे गोली से मरता नही (मरता नही)
मिट्टी से बनाया गया हूं मैं, पानी की लहरों से डरता नही (डरता नही)
जब से धुएं से लग्न मुझे, औस के पीछे ही छुपना पसंद (छुपना पसंद)
जब से मैं उसपे मरा, या मुझे हर जन्म बस उसी पे ही मरना पसंद
ये काबिलो की दुनिया में नाकामयाब, मुझे किसी का ना खौफ सताए
ना जाने मुझे कैसे मिली ऐसी कला, पिछले जन्म कैसे होंगे मेरे कर्म?
[verse 4]
हां*आआआ (आ)
मेरे नशे करने लगे मुझे तबाह
कोई तो ले बचा
हां*आआआ
मैने दी खुद को जीने की सजा
ना तड़पाया खुद को आईने में बोला “बेवफा”
[outro]
भाग जा, घर से भाग जा
इतना दूर तू फिर ना लौटना
बच्चे तू उड़ना भुला तो मां को करना याद फिर
अब तो खुद की परछाई से भी मन सा भर रहा
Random Song Lyrics :
- last resort - project vela & youth never dies lyrics
- bitter ghost - pezzhead lyrics
- psalm 139 - victory worship lyrics
- rappelle-moi - malko lyrics
- corrupted files - amg dolo lyrics
- sacred - hannah hill lyrics
- bitter - haller & mine lyrics
- jvke - miss the rage (violin cover) [full version] - gideon bratland lyrics
- someone like u - tmrwnite lyrics
- qaragilə - şövkət ələkbərova lyrics