gale lag ja (version 1) - banjyotsna & javed ali lyrics
[intro]
मेरी पहली मोहब्बत है, मेरी पहली ये चाहत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
तेरी बाँहों में राहत है, तेरी ज़ुल्फ़ों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
[chorus]
सुलगे*सुलगे बदन हैं, उलझे*उलझे से मन हैं
बढ़ती जाती है दिल की प्यास
बहकी*बहकी हैं रातें, महकी*महकी हैं साँसें
रहना*रहना तू दिल के पास
[verse 1]
हो, तू अगर सामने हो, कैसे मैं खुद को रख पाऊँ होश में?
डरता है दिल ख़ता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में
तू अगर सामने हो, कैसे मैं खुद को रख पाऊँ होश में?
डरता है दिल ख़ता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में
[chorus]
बदला*बदला है मौसम, पिघला*पिघला है यौवन
जागे*जागे हैं अब एहसास
बहकी*बहकी हैं रातें, महकी*महकी हैं साँसें
रहना*रहना तू दिल के पास
[verse 2]
मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे
हो, इन लबों से कहो जो अरमाँ है, बरसों ये होंठ चुप रहे
हो, मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे
इन लबों से कहो जो अरमाँ है, बरसों ये होंठ चुप रहे
[chorus]
ठंडी*ठंडी अगन है, मीठी*मीठी चुभन है
जुड़ती*जुड़ती है तुझसे आस
बहकी*बहकी हैं रातें, महकी*महकी हैं साँसें
रहना*रहना तू दिल के पास
[outro]
तेरी बाँहों में राहत है, तेरी ज़ुल्फ़ों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है, गले लग जा ना जाँ
Random Song Lyrics :
- broken - tritonal & jenaux feat. adam lambert lyrics
- the night of the living dead - ffangs lyrics
- nti galb - cheb bilal sghir lyrics
- el amor de mi vida - chuy vega lyrics
- broken roots - michl lyrics
- making love with the radio on - gavin degraw lyrics
- 憂傷來襲 - spexial lyrics
- tayco - jhameel lyrics
- world of lies - ffangs lyrics
- verde - leila pinheiro lyrics