lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

soulmate - badshah & arijit singh lyrics

Loading...

[badshah & arijit singh “soulmate” के बोल]

[intro: arijit singh]
“दिन” को “रात” कहेगी तो मैं “रात” कहूँ
तेरा दिल दुखा दे जो, ऐसी ना बात करूँ
एक शिकन भी माथे पे ना आए, मेरी जान
ले लूँगा तेरी सारी बलाएँ मेरी जान

[chorus: arijit singh]
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ

[verse 1: badshah]
क्या वो मोहब्बत, जिसका हिसाब लग जाए
बोले वो तो लगे के रब्बा बचाए
लड़ मरेंगे लोग, आग लग जाए
चेहरे से तेरे जो नक़ाब हट जाए
हो सवाल कोई भी, तू जवाब लगे
बचपन की कहानी, तू कोई ख़्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए, उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे
वो फराज़ की किताब पढ़ती है, वो तितलियाँ साथ रखती है
मेरी दुनिया आबाद लगती है, जब कंधे पर मेरे वो हाथ रखती है
इस प्यार को खोने नहीं दूँगा, तुझे खुद से जुदा मैं कभी होने नहीं दूँगा
खुशी के आंसू और बात है लेकिन तुझको मैं वैसे कभी रोने नहीं दूंगा
[verse 2: arijit singh]
तुझसे पहले ना कुछ था, ना बाद तेरे
चाहिए ਕੱਖ भी नहीं, जो तू है साथ मेरे
मेरे हाथों में लकीरें नाम की तेरी
बिन तेरे जिंदगी ये किस काम की मेरी?

[chorus: arijit singh]
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ
तेरी आई, मैं ਮਰਜਾਵਾਂ, जिंदगी नाम तेरे कर ਜਾਵਾਂ
ਸੋਹਣਿਆ, ओ ਸੋਹਣਿਆ

[outro: badshah]
हो सवाल कोई भी, तू जवाब लगे
बचपन की कहानी, तू कोई ख़्वाब लगे
तेरा दिल जो दुखाए, उसे पाप लगे
प्यारी इतनी तू मुझे पंजाब लगे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...