lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

ali ali - b. praak & arko lyrics

Loading...

अली

हो अली अली अली

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

जागी रे शोहरतें, मंज़िलें
सब हैं मिट्टी तेरे दर तले
कोई सब कुच्छ मिटा के मिटे
कोई खुद को जला कर जले
ये फ़िज़ूल नही है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

अली अली अली अली
अली अली अली अली

जहां में वो ही तन्हा है
जो तुझसे बिछड़ा है
यक़ीनन तू रहनुमा
तू रास्ता सबका है

ये फ़िज़ूल नही है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

मरहबा अपनी मर्ज़ी से हम
उनकी आघोश में रहते हैं
बाखुदा अब तो सब लोग भी
हमे मलंग कहते हैं
ये फ़िज़ूल नही है
जो कहते हैं मालिक अल्लाह है

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली मेरा वाली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे
हो अली अली अली
अल्लाह मालिक तू, मालिक
तू दे दीदार देदे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...