tu hi tu - ayushmann khurrana lyrics
Loading...
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
काँच की तितलियाँ थी ये नज़दीकियाँ
रूठ के रह गई
धूप में पत्तियाँ, मोम की बत्तियाँ
बनके जलता रहा, जल के बुझ गया
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
ना ज़मीं का हुआ, ना फ़लक का रहा
एक साया सा तेरा
हारा*हारा हुआ, खारा*खारा हुआ
एक दरिया सा तेरा नैनों में रुका
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
तेरी दुनिया से तो क्या, दीन से भी गया
एक कलमा मेरा, तू ही तू, तू ही तू
तू ही तू, तू ही तू
आसमाँ तू मेरा या है मेरा ख़ुदा
देखता हूँ जहाँ, तू ही तू, तू ही तू
Random Song Lyrics :
- wake up - dj paul lyrics
- to resist the nightmare - another stream lyrics
- покажу свою любовь (i'll show you my love) - kkur lyrics
- sigo cayendo - yoselin lyrics
- happy! happy! happy! - riize lyrics
- messenger of fire and iron - sa{y}rex lyrics
- #bound - javoow lyrics
- f.u.n - spongebob squarepants lyrics
- shame in dem game (live) - sublime lyrics
- yes sir i can dancecore (intro) - the captain kirk on lsd experience lyrics