toota jo kabhi tara (from "a flying jatt") - atif aslam feat. sumedha karmahe lyrics
किसी शाम की तरह, तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा, तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यक़ीं भला
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
हाँ मैने सुनी है, परियों की कहानी
वैसा ही नूर तेरा, चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी (आजा मेरी)
बाहों में छुपा लूँ
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूँ मैं आसमां भी
ज़िन्दगी रोक दूँ मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तू तेरा ये प्यार है
हाँ, इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तेरा प्यार-
के तेरा-मेरा प्यार ये, जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें, देखो मेरा खुदा
टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਣਾਂ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगी मैं
Random Song Lyrics :
- wheel against will - nonpoint lyrics
- umani - i muvrini lyrics
- untitled 3.wav - squintsmane lyrics
- my best friend - talulah gosh! lyrics
- the pursuit of happiness - ben sollee lyrics
- mereka tak'kan bisa mengerti - rangga pranendra lyrics
- everything is alright (demo) - mark heard lyrics
- forte più forte - iva zanicchi lyrics
- другие (other) - louna lyrics
- sonic! - saukèn lyrics