kajra mohabbat wala - asha bhosle, shamshad begum lyrics
कजरा मोहब्बत वाला
अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मोहब्बत वाला
अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के
आई हो कहाँ से गोरी
आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये
पेहली बहार ले के
दिल्ली शेहेर का सारा
मीना बाज़ार ले के
दिल्ली शेहेर का सारा
मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला
कानो में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
मोटर ना बंगला मांगु
झुमका ना हार मांगु
मोटर ना बंगला मांगु
झुमका ना हार मांगु
दिल को चलाने वाले
दिल का करार मांगु
सइयाँ बेदर्दी मेरे
थोड़ा सा प्यार मांगु
सइयाँ बेदर्दी मेरे
थोड़ा सा प्यार मांगु
किस्मत बना दे मेरी
दुनिया बसाले मेरी
करले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मोहब्बत वाला
अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
लिरिक्सबोगी.कॉम
जब से है देखा तुझको
हो गये ग़ुलाम तेरे
जब से है देखा तुझको
हो गये ग़ुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी
आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे
अपना ये जीवन सारा
लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला
उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाये रे मैं तेरे क़ुरबान
दुनिया है मेरी पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
कजरा मोहब्बत वाला
अखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान
Random Song Lyrics :
- rassure-moi - spider zed lyrics
- школа (school) - slim lyrics
- bop it - tyga lyrics
- the ballad of jean charles de menezes - live - roger waters lyrics
- out here ft. nick gallo - marc vinyls lyrics
- the naked dutch painter - stew lyrics
- when words fall - house of wires lyrics
- catch me - shimmy choo lyrics
- wild out (demo) - lisa "left eye" lopes lyrics
- august stars - tythegiant lyrics