tum ho haseen kahan ke - asha bhosle & mohammed rafi lyrics
तुम हो हसीं कहाँ के? हम चाँद आसमाँ के
हाय*हाय, ग़ुरूर इतना? हाँ*हाँ, हुज़ूर, इतना
उफ़, ये अदा, हाय, ये नशा, हाँ*हाँ*हाँ
करते हो बात बढ़*बढ़ के दिन जो शबाब के ठहरे
करते हो बात बढ़*बढ़ के दिन जो शबाब के ठहरे
क्या तीर मेरी नज़रों के दिल में जनाब के ठहरे?
उफ़, ये ग़ज़ब, हाय*हाय, ये ढप, हाय*हाय*हाय
तुम हो हसीं कहाँ के? हम चाँद आसमाँ के
हाय*हाय, ग़ुरूर इतना? हाँ*हाँ, हुज़ूर, इतना
उफ़, ये अदा, हाय, ये नशा, हाँ*हाँ*हाँ
ओय*होय, ये चाल का जादू, डर है ज़मीं ना फट जाए
ओय*होय, ये चाल का जादू, डर है ज़मीं ना फट जाए
सीने को थाम कर रखो, दिल ना जगह से हट जाए
उफ़, ये अकड़, हाय, ये पकड़, हाय*हाय*हाय
तुम हो हसीं कहाँ के? हम चाँद आसमाँ के
हाय*हाय, ग़ुरूर इतना? हाँ*हाँ, हुज़ूर, इतना
उफ़, ये अदा, हाय, ये नशा, हाँ*हाँ*हाँ
या रब, तू हुस्न वालों को कैसा मिजाज़ देता है
जीवन में सेज फूलों की, मरने पे ताज देता है
हाय, ये गुमाँ, जाएँ कहाँ? हाय*हाय*हाय
तुम हो हसीं कहाँ के? हम चाँद आसमाँ के
हाय*हाय, ग़ुरूर इतना? हाँ*हाँ, हुज़ूर, इतना
उफ़, ये अदा, हाय, ये नशा, हाँ*हाँ*हाँ, हाय*हाय*हाय
Random Song Lyrics :
- 5 pages - phlow lyrics
- ni hablar - el trono de méxico lyrics
- idag & imorgon - kikki danielsson lyrics
- i'm not awake yet - remastered 2005 - rory gallagher lyrics
- zeichen - fler lyrics
- no two sides - saga (can) lyrics
- the blessing is on you - donald lawrence & company lyrics
- all star mix - la decada prodigiosa lyrics
- down by the riverside - carola lyrics
- the girl behind glass - frank griffin lyrics