baarish - asees kaur lyrics
Loading...
चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढू
आँखों के दरमियाँ तू अब है इस तरह
ख़ाबों को भी जगह ना मिले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
हवाओं से तेरा पता पूछती हूँ
अब तो आजा तू कहीं से
परिंदों की तरह ये दिल है सफ़र में
तू मिला दे ज़िंदगी से
बस इतनी इल्तिजा
तू आ के एक दफ़ा जो दिल ने ना कहा जान ले
ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी
Random Song Lyrics :
- more then just a silhouette - jye lyrics
- lullaby - michael alvarado lyrics
- exposed - garzi lyrics
- a su vera - carlitos lyrics
- il mio nome è lucignolo - edoardo bennato lyrics
- above the black sea - love bites lyrics
- politiqui kele - tiken jah fakoly lyrics
- hidden hill - jennifer o'connor lyrics
- damn - jabronis lyrics
- codine - the charlatans lyrics