lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

gulabo - arpit bala, a.o.d. & bhappa lyrics

Loading...

[arpit bala, a.o.d. & bhappa “gulabo” ft. d*0 के बोल]

[intro: arpit bala]
गुलाबो
क्यूँ तू लगती है मुझको गुलाबो*सी?
काटों के तू बीच में दुश्मन*सी
दिल नोच दे मेरा कांटों से, गुलाबो (भागी, भागी)
गुलाबो, गुलाबो, गुलाबो (भागी, भागी, भागी, भागी)

[chorus: arpit bala]
she said, “justify my love”
as if i knew you (भागी, भागी), as if i did know you, no
she said, “justify my love”
as if i loved you (भागी, भागी), as if i didn’t try

[verse 1: arpit bala]
गुलाबो, मैं भंवरा, बैठा कांटों पे तेरे
पर तू चुभती नहीं (भागी, भागी) क्यूँ इन पावस महीनों में?
झूठे रसों से भरी अपनी गुलाबो तो फ़िर
सुनले (भागी, भागी), मीठे के प्यासे, तीखी दो बातें
वो चख लेती दो रिश्ते, झूठे बस बचते वादे
गुलाब की पंखुड़ियों में, झूठी रस्मों की बातें
वो कर लेती है कभी*कबार, हाँ, कभी*कबार, हाँ, मुझसे
मैं जानता हूँ सच उसका तो तभी गुलाबो ना चुभे मुझको
(गुलाबो, गुलाबो, गुलाबो)
[chorus: arpit bala]
she said, “justify my love”
as if i knew you (भागी, भागी), as if i did know you, no
she said, “justify my love”
as if i loved you (भागी, भागी), as if i didn’t try

[bridge: arpit bala]
गुलाबो, मैं भंवरा, जानूँ तेरे कुछ राज़ों को
तू जितनी लगे कोमल*सी, उतनी तू कैंची क्यूँ?
जैसी*सी है तू, मुझको उतनी लुभाती तू
तो काट दे हमको भी, ये रिश्ते ना लाज़मी

[verse 2: bhappa]
she said कि मैं पागल हो रहा हूँ
मैं दीवाना हो गया हूँ, ख़ुद को ख़ुद में खो रहा हूँ मैं
i said, जानना नहीं कि तू ख़ुश अब नहीं
मैं जानता नहीं कि तू ख़ुश कब थी, मैं मानता नहीं कि तू दुश्मन थी पर
but i know, तुझे खो के करा ख़ुद को हासिल
तुझे खो के ही बना तेरे काबिल
अब नहीं चाहता कि मिले मुझे वापिस
but i know, i know कि तू यहाँ पे नहीं है, मेरे काबिल नहीं हैं
ऐसी बहुत सारी बातें, जिनसे वाकिफ़ नहीं है
कैसी साज़िश रची कि हो अब बारिश रही है?
अब मनाता त्यौहार पर तू शामिल नहीं है

[chorus: arpit bala]
she said, “justify my love”
as if i knew you (भागी, भागी), as if i did know you, no
she said, “justify my love”
as if i loved you (भागी, भागी), as if i didn’t try
she said, “justify my love”
as if i knew you (भागी, भागी), as if i did know you, no
she said, “justify my love”
as if i loved you (भागी, भागी), as if i didn’t try

[bridge: arpit bala]
क्यूँ तू? क्यूँ तू?
क्यूँ तू? हाँ, तू

[outro: arpit bala]
आजकल, कहता नहीं पर, आती घिन है तुमसे
नज़र ना लग जाए तो चुप*सा रहता हूँ
कहीं ना खो दूँ इस घिनौनेपन को मैं
वैसे तो तुमको भी मैं खो चुका हूँ
पर सीखा भी खोने को मैंने खोना, तो क्या ही खोया मैंने?
तुम्हारा होकर भी ना होना, होके साथ में रोना
दिलकश अँधेरी थी रातें, बन जाता मैं तेरा खिलौना
खो गया हूँ, मैं खो गया हूँ
गुलाबो, गुलाबो, गुलाबो

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...