ghar se nikalte hi - armaan malik lyrics
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
पहली दफ़ा मैंने
जब उसको देखा था
सांसें गयी ये ठहर
रहती है दिल में मेरे
कैसे बताऊँ उसे
मैं तो नहीं कह सका
कोई बता दे उसे
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
उसकी गली में है ढली
कितनी ही शामें मेरी
देखे कभी वो जो मुझे
खुश हूँ मैं इतने में ही
मैंने तरीके सौ आजमाए
जाके उसे ना कुछ बोल पाए
बैठे रहे हम रात भर
जो पास जाता हूँ
सब भूल जाता हूँ
मिलती है जब ये नज़र
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
कल जो मिले वो राहों में
तो मैं उसे रोक लूं
उसके दिल में क्या है छिपा
इक बार मैं पूछ लूं
पर अब वहाँ वो रहती नहीं है
मैंने सुना है वो जा चुकी है
खाली पड़ा है ये शहर
मैं फिर भी जाता हूँ
सब दोहराता हूँ
शायद मिले कुछ खबर
हो.. हम्म..
घर से निकलते ही
कुछ दूर चलते ही
रस्ते में है उसका घर
Random Song Lyrics :
- light up the world with sunshine - hamilton, joe frank and dennison lyrics
- wanted - yung demon (rapper) lyrics
- nba rap up nov 13th - cheeseburger eddie lyrics
- you can get it (anywhere) - leo chambers lyrics
- sobrehumano - csima lyrics
- she - fijo lyrics
- shut - miss thicky lyrics
- 4nifes - sankakid lyrics
- fade out - jade million lyrics
- frustrating - dbo (korea) lyrics