lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aainda - arko (ind) lyrics

Loading...

[verse 1]
आइंदा से हम जुदा इस जहाँ से
दुआ से, दवा से बेख़बर
आइंदा से हम फ़ना इस तरह से
रिहा कारवाँ से इस क़दर

[pre*chorus]
आइंदा मेरे दिन तुम ही से
है रोशनी तुम ही से रात भर

[chorus]
दुनिया से परे, हवाओं से लड़े
तेरी आँखों में जिए, तेरे होंठों पे मरे
दुनिया से परे, फ़लक से यूँ जुड़े
तेरी बाँहों में जिए, तेरी बाँहों में मरे
दुनिया से परे

[verse 2]
आइंदा से वक्त भी इक तरह से
मेहरबाँ सा रहेगा इश्क़ पर
ओ, आइंदा से मंज़िलें रास्तों पे
फ़ैसले रास्तों पे, हमसफ़र, ओ

[pre*chorus]
आइंदा इल्तिजा तुम ही से
हाँ, हर वजह तुम ही से उम्र भर
[chorus]
दुनिया से परे, हवाओं से लड़े
तेरी आँखों में जिए, तेरे होंठों पे मरे
दुनिया से परे, फ़लक से यूँ जुड़े
तेरी बाँहों में जिए, तेरी बाँहों में मरे

[outro]
दुनिया से परे

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...