aaina (from "the body") - arko feat. tulsi kumar & neha kakkar lyrics
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू चाहे इल्ज़ाम दे, या फ़िर कर ले गिला
सहूँगा हर दर्द मैं जो मुझे बस तू मिला
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
तू है जहाँ पे मेरी जुस्तजू
होके तुझसे ही तो रू*ब*रू मुझे मरहम मिला
और तभी तेरी आँखों से उतरी हँसी
मेरे होंठो पे आ के बसी, मुझे हमदम मिला
मेरे हाथों की इन लकीरों में बस जा
मैं आया तुझे थामने, थामने
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
बस यूँ तेरी बाँहों में बैठी रहूँ
राज़ दिल के तुझी से कहूँ, तो चले सिलसिला
जो कभी एक लमहा लगे एक सदी
मैं दोबारा बनूँ अजनबी, मुझे ख़ुद से मिला
कहानी ये दो रूह के कश्मकश की
लिखी है इसी शाम ने
मैं रहूँ तेरे सामने, बना ले मुझे आईना
कि मेरे हर लफ़्ज़ का तू ही एक मायना
Random Song Lyrics :
- monoton - algos lyrics
- private jet - d. savage lyrics
- booska sang-froid - tk (fra) lyrics
- axe - maniaxe lyrics
- ma tendam 3a shi | ما تندم ع شي - elissa lyrics
- switch -tv edition - tendre lyrics
- cxcxnut fade - synth byrdy lyrics
- ojitos de amor - deteresa lyrics
- pussy riot! - moneysosa, yung trappa lyrics
- curbside - curren$y lyrics