dil bezubaan - arjan singh lyrics
Loading...
कैसे लिखूँ मैं कहानी नई?
हो रही, हो रही लफ़्ज़ों की कमी
चुप*चाप सा है मन और ये दिल बेज़ुबाँ
बोलो कैसे लिखूँ मैं नई दास्तान…
प्यार की, या कोई नज़्म रात की
या कोई राज़ अनकहा, या कोई बात बेवजह
मगर क्यूँ आज मेरा दिल है बेज़ुबाँ?
है बेज़ुबाँ, है बेज़ुबाँ, दिल बेज़ुबाँ
बातें उलफ़तों की, या लिखना मैं चाहूँ थोड़ा ग़म
तो बोले ये स्याही, मुझसे रूठा हुआ है कलम
कहूँ तो क्या कहूँ? लिखूँ तो क्या लिखूँ?
करूँ मैं कैसे कुछ बयाँ?
ना जाने और कितनी दूर जाएगा
खामोशियों का सिलसिला
ये कहते हैं सब कि ज़रा सब्र कर
आएँगे*आएँगे लफ़्ज़ भी लौटकर
मगर है चुप मेरा मन और ये दिल बेज़ुबाँ
बोलो कैसे लिखूँ मैं नई दास्तान…
प्यार की, या कोई नज़्म रात की
या कोई राज़ अनकहा, या कोई बात बेवजह
मगर क्यूँ आज मेरा दिल है बेज़ुबाँ?
है बेज़ुबाँ, है बेज़ुबाँ, दिल बेज़ुबाँ
Random Song Lyrics :
- secco maracuja - siraone, themba, monk & longus mongus lyrics
- scene - lw6 x cp6 lyrics
- little too late - 3breezy lyrics
- chicharito guap 2 - akao.47 lyrics
- счастье с болью (happiness with pain) - 4you01 lyrics
- cremation party - ithaca lyrics
- breaking down - surge lyrics
- hubiera jurado - carlos carreira & franco escamilla lyrics
- bianca - leonida lyrics
- la notte di san lorenzo - luchè lyrics