bachpan - arjan singh lyrics
Loading...
मुझको है जाना वहाँ पर
थी ना कोई रसमें जहाँ पर
और था जहाँ नादान सा
वो बचपन के मासूम वादे
कुछ कच्चे*पक्के, कुछ आधे
पर ना थी फ़िकर और ना परवाह
वो ग़लती से ग़लती का करना
कहे रास्तों पे ना चलना
शरारत के माँझे से अपनी
खुशियों की पतंगे उड़ाना
नींदों के उस आसमाँ पर
अपने एक छोटे सपने को सजाना
मुझको है जाना वहाँ पर
मुझको है जाना वहाँ पर
मुझको है जाना वहाँ पर
तारों से आगे की दुनिया
पल भर में यूँ सोच लेना
कागज़ पे वो सपनों का जहाँ
किसी से भी कर लेना यारी
और बातें बताना फिर सारी
वो बेदाग सा रिश्तों का मकाँ
जब रातों को जागा करता था
और खिड़की से झाँका करता था
उस आसमाँ में कभी फिर
इक टूटा तारा जब दिखता था
तब आँख मूँदे मैं ख्वाहिशों के
ख्वाबों से पुल बाँधता था
Random Song Lyrics :
- lost for words - john wetton lyrics
- manic machine - aka george lyrics
- let's make a deal - frederick knight lyrics
- underwearld - big donut lyrics
- ya rouhi - sabry mosbah lyrics
- world on me - gaby lyrics
- thanks a million - ed zealous lyrics
- hang on you - overlaps lyrics
- love myself - plainspoke lyrics
- roll one - asmolk lyrics