woh din (arijit singh version) - arijit singh lyrics
Loading...
यादों के पुराने एल्बम में
छुपा के रखे हैं हमने वो दिन
गुल्लक में पड़ी चवन्नी सी
बचा के रखे हैं हमने वो दिन
ना किसी मंजिल की फिकर थी
ज़िन्दगी जीने की उमर थी
दोस्ती और दोस्तों से उधार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
बिगड़े हुए इंसान थे
शैतान की संतान थे
लेकिन ब्रदर जो भी कहो
वो यार ही तो जान थे
कॉलेज की कुड़ी से
करने आँखें चार के दिन थे
आये ज़िन्दगी में पहले पहले
प्यार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
खरबूजों को खरबूजों की
मिली सी सांगत के अपने वो दिन
ओ, जीवन पे नई जवानी की
चढ़ी सी रंगत के अपने वो दिन
याद है फिल्मों के पुराने
आर डी बर्मन के वो गाने
बैंड के कीबोर्ड के
और गिटार के दिन थे
वो दिन भी क्या दिन थे…
Random Song Lyrics :
- the heat i: run - american arson lyrics
- demons x i'm god - zanthin lyrics
- more baby - aluna lyrics
- i have not redeemed my sins - mavit lyrics
- doubting thomas - liam mckenna lyrics
- basically - 264 quez lyrics
- 4/50 - spockz mulder lyrics
- is it true - power (rapper) lyrics
- cheater - leelee lyrics
- my demise - yxna lyrics