tumhein mohabbat hai - arijit singh lyrics
Loading...
तेरी आँखों में झाँकने वाला
तेरे होंठों पे काँपने वाला
तेरी बातों में बोलने वाला
बाल रातों में खोलने वाला
गर्म साँसों में घुल रहा है जो
वो अकेले में मिल रहा जो
ख़्वाब में आके प्यार करता है
रोज़ १०० बार तुम पे मरता है
ख़्वाब में आके प्यार करता है
रोज़ १०० बार तुम पे मरता है
खेंच के बाजुओं में ले*ले जो
कान की बालियों से खेले जो
हक़ जताता है जो सभी तुम पे
पूछना चाहता हूँ मैं तुम से
हक़ जताता है जो सभी तुम पे
पूछना चाहता हूँ मैं तुम से
कौन है? कैसा?
कौन है? कैसा, कैसा दिखता है?
कौन है? कैसा, कैसा दिखता है?
जानता हूँ कि नहीं, मैं वो नहीं
मैं वो नहीं, वो कि जिससे तुम्हें मोहब्बत है
तुम्हें मोहब्बत है
Random Song Lyrics :
- let's make a movie - hanel kingson lyrics
- infalível - akat$ lyrics
- vbt 2018 qualifikation - ruffla lyrics
- lissom ingen - os lyrics
- hvy mtl drmr - des rocs lyrics
- panty ho - otis lyrics
- medio loca (hasta el bikini me estorba) - dënver lyrics
- §125.27 - hec lyrics
- foi deus - agnaldo timóteo lyrics
- odota aamuun - aste lyrics