
tujhe kitna chahne lage (from "kabir singh") - arijit singh lyrics
दिल का दरिया बह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की नज़रों ने की
सच केह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम,
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
इस जगह आ गई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
केह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे न हो मेरे कदम
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम,
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
Random Song Lyrics :
- transport me - sophia marie lyrics
- two humans - tall dwarfs lyrics
- alibi - tiggi hawke lyrics
- nameless - friday night plans lyrics
- all 4 u - capo ja lyrics
- snippet 27.08.2020 - white punk lyrics
- no lights - leon fanourakis lyrics
- caen los sueños - drei affen lyrics
- snakes xenzia - loatinover pounds lyrics
- make you mine - tensnake lyrics