lirikcinta.com
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

thodi jagah - arijit singh lyrics

Loading...

[verse 1]
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कही रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु और दूर कही ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे, तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं

[chorus]
मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कही रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु और दूर कही ना जाऊँ मैं

[verse 2]
हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं, तू जो न हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं, तुझपे है आता मुझको यक़ीन
सबसे मैं जुदा होके अभी तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं

[chorus]
मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीन तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कही रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनु मैं और दूर कही ना जाऊँ मैं

Random Song Lyrics :

Popular

Loading...