
sukoon mila - arijit singh lyrics
Loading...
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
तुझे है पाया रब से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
हर पल हसीं सा हुआ है
साँसों को तूने छुआ है
बढ़ीं तुझसे नज़दीकियाँ
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
जब से जुड़ा तुझसे जिया
चैन*ओ*क़रार दिल को मिला
जब से जुड़ा तुझसे जिया
चैन*ओ*क़रार दिल को मिला
जब भी रहूँ संग तेरे
भूलूँ हर ग़म, शिकवा, गिला
तेरे इश्क़ का ही नशा है
मेरी रूह तक में बसा है
तूने आँखों से जो छुआ
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे, क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला
Random Song Lyrics :
- l0v3 (prod. by elven dior) - yungnas (rus) lyrics
- marécage - woran lyrics
- ligo lego - vojtek lyrics
- find a way - young lonestar lyrics
- all we have is christ - thief to king lyrics
- ngủ thôi, nắng tắt rồi - phạm nguyên ngọc (vnm) lyrics
- new shit - slowed + reverb - rbln lyrics
- visva - tendon levey lyrics
- the legende of jeb minor - the original brothers and sisters of love lyrics
- incel bells - fried by fluoride lyrics