saware - arijit singh lyrics
पहले क्यूँ ना मिले हम
तन्हाँ ही क्यूँ जले हम
मिल के मुक़म्मल हुए हैं
या थे तन्हाँ भले हम
साँवरे
साँवरे
साँवरे
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
पल-पल गिन के गुज़ारा
मानों कर्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे
साँवरे
साँवरे
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
ढलती रात का इक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे
Random Song Lyrics :
- dwa style - tvczarny pwr lyrics
- nossa homenagem - leôncio e leonel lyrics
- evasion - jul lyrics
- pietra su pietra - fred bongusto lyrics
- weakening walls - muse lyrics
- vida/mort freestyle - malson atmosfèric lyrics
- don't let me down - jaclyn davies lyrics
- le sens du vent - convok lyrics
- mad 1 (this is a mad one) - fatch lyrics
- our definition of love - behindtheback lyrics