palat / tera hero idhar hai (from "main tera hero") - arijit singh lyrics
देखा है तुझको जबसे
हाए मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से
दिल निकल गया
देखा है तुझको जबसे
हाए मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से
दिल निकल गया
मम्मी से क्या daddy से भी
मिलाऊंगा तुझे
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
अरे आ कहीं coffee पिलाऊं तुझे मैं
अरे आ कोई picture दिखाऊं तुझे मैं
चल ले चलूं तुझको ऐसी जगह
ओ मेरी जान-ए-जान
जहां हमको नही हो किसी की खबर
जहां लगे लगे ना किसी की नज़र
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
हो कहता है क्यूं मुझसे ज़माना
अरे हाँ नहीं आसान है तुझको पाना
आ तेरे नखरे उठाऊं सनम
मुझको तेरी कसम
टांग दूं चांद को
तेरी खिड़की पे मैं
टांक दूं जान को
तेरी कुरती में मैं
अरे जो भी मैं कहूं
तुझे लगता है क्यूं ग़लत
अरे पलट
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तो पलट ना
तुझे इतनी भी खबर है
कि तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
तेरा ध्यान किधर है
ये तेरा हीरो इधर है
Random Song Lyrics :
- emo vamp + shit trap (эмо вамп + дерьмо трап) - malxfickid lyrics
- chispa roja - ximena sariñana lyrics
- broken promises - joshua b. haus lyrics
- grayish wing - siam shade lyrics
- inside out - babychiefdoit lyrics
- life keeps us apart - elxi lyrics
- hen ya - حن يا - moustafa amar - مصطفى قمر lyrics
- 嵐前の静けさ (arashi mae no shizukesa) - mayumi kojima lyrics
- crimson. salt. arms. - lobotomy (nc) lyrics
- ancient hill - eola lyrics