
kuch parbat hilaayein - arijit singh lyrics
वो तूफ़ान क्या
चट्टानें जिसका मोड़ दे
वो उड़ान क्या
जो ऊँचाई पे दम तोड़ दे
खुद पे है भरोसा रखना तुझे
जीते जी नहीं है रुकना तुझे
इतिहास है लिखना तुझे
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
सोना है तू तप कर जो जगमगाएगा
नामुमकिन को जो मुमकिन कर के दिखायेगा
तुझ को निभाना किरदार है
तेरा दर्द तेरा हथियार है
लड़ने को तू हू तैयार है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
तेरे जाने के बाद भी नाम तेरा जिंदा रहे
कारनामा कुछ ऐसा तुझको करना है, करना है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
एक, दो कभी ना रो
तीन, चार रखना प्यार
पांच, छह मिल के रह
सात, आठ पढ़ ले पाठ
एक, दो कभी ना रो
तीन, चार रखना प्यार
पांच, छह मिल के रह
सात, आठ पढ़ ले पाठ
Random Song Lyrics :
- maldives - tigrouakagab lyrics
- slilppnyhik6febe.onion - weiland lyrics
- aiden blundon diss track - logicmcbigdick lyrics
- tal vez - edurne lyrics
- mientras tanto - esteban fulco lyrics
- gravity fails - iclowny lyrics
- rappity rap (lyrical miracle) - g-lou (rap artist) lyrics
- fly away (feat. sparkle) - jacktigerz lyrics
- hydra - meytal lyrics
- sám pred sebou - marko damian lyrics