jeetega jeetega film version - arijit singh lyrics
Loading...
आगे*आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम साफ़ा बाँध के
आगे*आगे, सबसे आगे अपना सीना तान के
आ गए मैदान में हम झंडे गाड़ने
हो, अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा*जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा*जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
सर उठा के यूँ चलेंगे, आ
फिर झुका ना पाए जो ये जहाँ
डर मिटा के यूँ लड़ेंगे, आ
फिर हरा ना पाए जो ये जहाँ
जो अब आ गए हैं, जो छा गए हैं
जो थम ये ज़माना देखेगा
देखो जुनूँ क्या होता है, ज़िद क्या होती है
हम से ज़माना सीखेगा
जीतेगा*जीतेगा, india जीतेगा
है दुआ हर दिल की, है यक़ीं लाखों का
जीतेगा*जीतेगा, india जीतेगा
वादा निभाएँ, आ
Random Song Lyrics :
- amiga duda - astra lyrics
- shagfoal - dante hh lyrics
- don't let the rapture pass you by larnelle harris - larnelle harris lyrics
- bottles - nicky liv lyrics
- un due tre stella - bilogang lyrics
- road to war - bella goldwin feat. kenneth cullens lyrics
- straight down the line - hawthorne heights lyrics
- where the streets have no name - aaron gillespie lyrics
- announcing the end - sparzanza lyrics
- justice de julia ii - brutus lyrics