
aaj zid - arijit singh lyrics
आज जिद कर रहा है दिल
आज जिद कर रहा है दिल
करना है बस तुझे हासिल
आज जिद कर रहा है दिल
हो मुझमें तू हो भी जा शामिल
आज जिद कर रहा है दिल
हो हो..
कहीं खुद को मुझमें तू
छोड़ जा, छोड़ जा
तेरे साथ मुझको तू
जोड़ जा, जोड़ जा
ये जो कांच के जैसी
एक दीवार है
मेरी बाहों में उसे
तोड़ जा, तोड़ जा
ये जो एक अधूरापन है
एक दुसरे से भर दे
जिसे उम्र भर न भूलें
वो लम्हें मिल जाएँ
मान ले मुझे तेरे काबिल
आज जिद कर रहा है दिल
हो.. मुझमें तू हो भी जा शामिल
आज जिद कर रहा है दिल
बेपनाह तुझपे फ़िदा हूँ
बेपनाह तुझे चाहता हूँ
बेपनाह तुझे मानता हूँ
बेपनाह, बेपनाह
तू नशा तू खुमार
तेरा जूनून सर पे सवार
आज तू खुद को मेरे यार
दे पिला, दे पिला
मुझे सिर्फ तेरी लगन है
उसे मिल के पूरा कर दे
मेरी इतनी सी है ख्वाहिश
तेरा प्यार मिल जाए
बन भी जा तू मेरी मंजिल
आज जिद कर रहा है दिल
हो मुझमें तू हो भी जा शामिल
आज जिद कर रहा है दिल
हम्म हो..
आज जिद कर रहा है दिल
हम्म हो..
आज जिद कर रहा है दिल
Random Song Lyrics :
- m.c. - seppuku lyrics
- drunk on your love (the voice performance) - josh gallagher lyrics
- anna (mondo) - miguel bose lyrics
- canto ancestral - angélica aragón feat. sara paula gómez arias lyrics
- 'keep on hating ' - capo k feat. jerry wayne lyrics
- knowledge/growth (chopped & screwed) - enyukay lyrics
- there we rise - eric and monique lyrics
- falling in love tonight - fantasia & signal lyrics
- high off you - yo trane lyrics
- atunes y ballenas - andrés calamaro lyrics