heer raanjhana - arijit singh & shreya ghoshal lyrics
[verse 1]
ਲੱਖ ਵਾਰੀ ਹਾਥ ਛੋੜ ਦੇ, ਲੱਖ ਵਾਰੀ ਦਿਲ ਯੇ ਤੋੜ ਦੇ
छोड़ के मैं तुझे ना जाऊँगा कहीं
हक़ तुझे है ये इश्क़ में, मुझसे नज़र चाहे मोड़ ले
मेरी आँखों को तो ये हक़ मिला नहीं
[pre*chorus]
एक तू ही तो है तेरे जैसा यहाँ
बाक़ी सारा जहाँ ख़्वाह*मख़्वाह
[chorus]
है मतलब तेरी यारी से, क्या लेना दुनियादारी से?
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना
है मतलब तेरी यारी से, क्या लेना दुनियादारी से?
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना
[instrumental*break]
[verse 2]
तेरा ग़ुस्सा, तेरी मोहब्बत, दोनों हैं मेरे
दिल भी क्या है, जाँ भी दे दूँ कहने पे तेरे
तेरे बिना है सब कुछ, लेकिन तू जो मिले
दुनिया क्या है, रब से भी मैं रखूँ फ़ासले
[pre*chorus]
धड़कनों का सफ़र तेरे बिन हो अगर
तो ये जीना है किस काम का, हाँ?
[chorus]
है मतलब तेरी यारी से, क्या लेना दुनियादारी से?
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना
है मतलब तेरी यारी से, क्या लेना दुनियादारी से?
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना
[verse 3]
मेरे हाथों से निकल के तू लकीरों में भी आ जाना
ये ज़िद है पागल से दिल की, इसे बस तुझको है पाना
इबादत कर बैठा तेरी, ख़ुदा भी तुझको है माना
मेहरबाँ हो जाए ‘गर तू, करूँगा तेरा शुक्राना
[pre*chorus]
लिख दिया है धड़कनों पे
लफ़्ज़ बस तेरे नाम का
[chorus]
है मतलब तेरी यारी से, क्या लेना दुनियादारी से?
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना
है मतलब तेरी यारी से, क्या लेना दुनियादारी से?
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना, राँझना वे
[outro]
तू बन मेरी हीर, मैं बनूँ तेरा राँझना
Random Song Lyrics :
- intro - kubus & sticks lyrics
- 2020 deutsch - wbb crew lyrics
- jealous - khamari lyrics
- the funeral - tee grizzley lyrics
- ¿qué nos quedó? - cómplices lyrics
- dreaming - north beach of iztklko lyrics
- the one i love (live in sydney) - r.e.m. lyrics
- cachaceiro - thiago soares lyrics
- heaven knows - rich octopus lyrics
- todo estaba bien - carlos sadness lyrics