tere sang ishq hua - arijit singh & neeti mohan lyrics
[verse 1]
फ़लक से मैं
सितारे तोड़ के ज़मीं पे लाऊँगा
इजाज़त दे
जहाँ भी हो तेरी ख़ुशी, ले आऊँगा
[pre*chorus]
कोई जगह ना पता, जहाँ ना तू हो दिखा
तेरे नाम से शुरू है हर दुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[chorus]
हो, तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[instrumental*break]
[verse 2]
तेरे ख़यालों का शहर मैं हूँ
तूने मुझे बसा दिया, हाँ
तू है किनारा तो लहर मैं हूँ
आके तुझे है छू लिया
[verse 3]
तेरी साँसों में घुल गया हूँ
तेरे छूने से खिल गया हूँ
तेरी बातों ने ये क्या कर दिया
[pre*chorus]
कोई जगह ना पता, जहाँ ना तू हो दिखा
तेरे नाम से शुरू है हर दुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[chorus]
तेरे नाम से नाम जुड़ा के
तेरी राह में शाम सजा के
रब तुझको मान लिया जो
तेरे संग इश्क़ हुआ
[outro]
हाँ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ
हाँ, तेरे संग, तेरे संग, हाँ, तेरे संग इश्क़ हुआ
हाँ, इश्क़ हुआ, इश्क़ हुआ
हाँ, तेरे संग, तेरे संग, हाँ, तेरे संग इश्क़ हुआ
Random Song Lyrics :
- under the blood - marty nystrom lyrics
- artists in bed - snakefinger lyrics
- 奴隷 (dorei) - salyu x salyu lyrics
- anti-hero - kidz bop kids lyrics
- wouldn't it be nice - sir soaked lyrics
- notment2be - young cardo lyrics
- screamn'flex - stylz lyrics
- vampire kiss - sylea lyrics
- mother's heart in seoul [cover - immortal songs 2] - xdinary heroes lyrics
- dreamer - 종국 (jongkook) lyrics