दुआ (duaa) - arijit singh, nandini srikar, shekhar ravjiani lyrics
किसे पुछु
है ऐसा क्यों
बेज़ुबान सा यह जहां है
ख़ुशी के पल
कहाँ ढूँढूँ
बेनिशाँ सा वक़्त ही यहाँ है
जाने कितने लुब पे गइले है
ज़िन्दगी से कई फ़ासले है
उसे जीते है सपने क्यों आँखों में
लकीरें छूती जब इन् हाथों से
बेवजह
जो भेजी थी दुआ
वह जाके आसमान
से यूँ टकरा गयी
के आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वह जाके आसमान
से यूँ टकरा गयी
के आ गयी है लौट के सदा
साँसों ने कहा रूख मोड़ लिया
कोई राह नज़र में न आये
धड़कन ने कहा दिल छोड़ दिया
कहाँ छोड़ी इन् जिस्मों के साये
यही बार बार सोचता हूँ
तनहा मैं यहाँ
मेरे साथ साथ चल रहा है
यादों का धुंआ
जो भेजी थी दुआ
वह जाके आसमान
से यूँ टकरा गयी
के आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वह जाके आसमान
से यूँ टकरा गयी
के आ गयी है लौट के सदा
जो भेजी थी दुआ
वह जाके आसमान
जो भेजी थी दुआ
भेजी थी दुआ
भेजी थी दुआ
भेजी थी दुआ
भेजी थी दुआ
Random Song Lyrics :
- it's not enough - sunshine boysclub lyrics
- дочь попа (prist's daughter) - nina potekhina lyrics
- a marte - daniel arana lyrics
- all we want - harvest sl gh lyrics
- dieb - bennetgriffin lyrics
- arizona roadkill - knøttz lyrics
- водка (vodka) - d.n (daniale neznamov) lyrics
- still loving you - eternal idol lyrics
- cotton candy - julia bhatt lyrics
- run the world - rare americans lyrics