gazab ka hain yeh din - arijit singh feat. amaal mallik lyrics
चल पड़े हैं हम ऐसी राह पे
बेफ़िकर हुए के अब जाना कहाँ
लापता हुए सारे रास्ते
ढूँढेगा हमें ये ज़माना कहाँ?
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
पानी हूँ पानी मैं, हाँ, बहने दो मुझे
जैसा हूँ वैसा ही रहने दो मुझे
दुनिया की बंदिशों से मेरा नाता है कहाँ
रुकना-ठहरना मुझको आता है कहाँ
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
नीली है क्यूँ ज़मीं?
नीला है क्यूँ समा?
लगता है घास पर सोया आसमाँ
ये मस्तियाँ मेरी, मनमानियाँ मेरी
लो मिल गई मुझे, आज़ादियाँ मेरी
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
चल पड़े हैं हम ऐसी राह पे
बेफ़िकर हुए के अब जाना कहाँ
लापता हुए सारे रास्ते
ढूँढेगा हमें ये ज़माना कहाँ?
ये समा है कैसा? मुस्कुराने जैसा
धीमी बारिशें हैं हर जगह
ये नशा है कैसा? डूब जाने जैसा
जागी ख्वाहिशें हैं हर जगह
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन
गज़ब का है ये दिन, देखो ज़रा
Random Song Lyrics :
- fly (karaoke version) - hilary duff lyrics
- call me later - new brand lyrics
- флоу 1 (flow 1) - lizer lyrics
- rollin around - richie quake lyrics
- in the candyflipping - candy flip boy lyrics
- руський корабль (russian ship) - burla lyrics
- pcp - teabe lyrics
- venner - tøserne fra tredje lyrics
- burnin' up - tyrone davis lyrics
- they might be giants - unknown artist lyrics