riha - anuv jain lyrics
रेत पे
पैरों से तेरे निसां मेरे दिल पर
लोगो की लहरों सी हाए
बातों से मिटेंगे कब तक?
हो जाना तू रिहा मेरे
हो जाना तू रिहा मेरे
न होना चाहूँ मैं
न हो सकूँ कभी
ओह-ओह, हो-हो, ओह-ओह
तस्वीरों में मुस्कुराहट थी
अब मेरे चेहरे पे है क्यूं नहीं, ये पूछते
इन ग़ैरों को है समझ नहीं कोई
तस्वीरों में तुम भी खड़ी थी
मिसरी सी ये यादें संभली पड़ी
तुम बिन में मेरे हो
तू है नूर सा नूर ही है अलग
तू ऐसे मेरा है जान
लए से आ जा मेरे
मेरी निन्दियों में तुम ऐसे ओ
बंद पलकों तले तुम हर एक पल मेरे पास हो
तू है नहीं, तू है मगर
तू है नहीं, मैं कौन हूँ
तू है परिन्दों सा यूँ उड़ चला
बिन तेरे बता मैं कौन हूँ?
नींदों में गुलुिस्तां है
तेरा मेरा ही है ये आसियाना
रातों में तारों से यूँ टूट कर मेरे
तू लौट आना
रह जाना तू यहाँ मेरे
रह जाना तू यहाँ मेरे
जब तक मिलूँ नहीं
तारों में मैं कहीं
Random Song Lyrics :
- rollerblades - claud lyrics
- 目覚め (waking up alone) - 竹内まりや (mariya takeuchi) lyrics
- won't you - sofia mills lyrics
- one - gabby parafina lyrics
- compass (tradução em português) - the neighbourhood lyrics
- pomegrantes freestyle - swagboyjackson lyrics
- the son of dawn - spite lyrics
- love me like i am (new version) - for king & country lyrics
- empini - cool kidoo lyrics
- snoviđenje - oneya lyrics