baarishein - anuv jain & nature lyrics
[anuv jain & nature “baarishein” के बोल]
[verse 1]
हौले से, धीमे से, मुझको बाँहों में भर लो ना तुम
नर्म सी साँसों में, मुझको आहों में भर लो ना तुम
[chorus]
सुन ज़रा, मेरे पास आ, अब बैठे हैं हम भी यहाँ
दिल के दरमियाँ बारिशें हैं, बारिशें हैं
तेरी ही बातों पे मैंने सजा ली है दुनिया यहाँ
दिल के दरमियाँ बारिशें हैं, बारिशें
[verse 2]
अब तू आती है, बुलाती है, बिस्तर से यूँ गिराती है
कि सोऊँ मैं बाँहों में बस तेरी, हाँ
जब बारिशें बरसती हैं, पागल जैसे थिरकती है
तुम जैसी हो, बस वैसी ही रहो
[bridge]
oh*ho, oh
अब तेरे बिना यहाँ मेरी साँसें
जैसे बिना निंदिया की रातें हैं तो
और तू ही मेरे दिल की रज़ा है
तेरे बिना दिल भी ख़फ़ा है तो
तेरी आँखों का काजल ना फैले अब कभी भी
तुझे इतना प्यार दूँ, हाँ
तेरी ख़ुशियों की ख़ातिर यह दुनिया मैं मेरी
एक पल में वार दूँ मैं
[outro]
अब बिख़री तेरी ये ज़ुल्फ़ों से आँखें तेरी जब दिखती हैं
दिखता है मुझे वो आसमाँ
कि खोलूँ पंख मैं मेरे, उड़ जाऊँ मैं, खो जाऊँ मैं
इस आसमाँ में पतंगों की तरह, हाँ
Random Song Lyrics :
- power in weakness - brock lawley lyrics
- it feels strange - the george kaplan conspiracy lyrics
- nbs - kingdam lyrics
- cri de coeur - william patrick corgan lyrics
- only hope - janel parrish lyrics
- i love you cover (english) - jin (bts) lyrics
- fast lane - palm trees, mdl & abi f jones lyrics
- blame us - uncle murda lyrics
- all i wanted - frontline (band) lyrics
- groupie - junie lyrics