khwaab mein - anuj singh lyrics
Loading...
बेकार सी, बातें वो करती है
खयाल अपने, ही बुनती रहे
कल की फ़िकर, फ़िकर ना कोई करती है
होश आज का भी, ना उसको रहे
बेवकूफियां भी थोड़ी करती है
हसीन खामियां भी उसकी लगती है
रोकूं दिल को मैं, साथ उसके ना रहे
नासमझ, फिर भी मुझसे ये कहे
पर होती जो पास में
होती जो साथ में
ऐसा लगे, मिल गया वो
देखा था जो, ख्वाब में
होती जो पास में
होती जो साथ में
ऐसा लगे, मिल गया वो
देखा था जो, ख्वाब में
ना बलखाये, ना शर्माए
बाल बिखरे उनको ना सवारे
गुज़ारे शामें, नंगे पाओं से
छू के लहरें सागर किनारे
उसमे जो नज़ाकत है
उसकी मुझको आदत है
बावरा दिल हुआ, प्यार हो गया ज़रा
सफ़र नया है मेरा दिल डरा
पर होती जो पास में
होती जो साथ में
ऐसा लगे, मिल गया वो
देखा था जो, ख्वाब में
होती जो पास में
होती जो साथ में
ऐसा लगे, मिल गया वो
देखा था जो, ख्वाब में
Random Song Lyrics :
- 바보같이 (like a fool) - seo.j (서제이) lyrics
- odreté kolená - sugoi kimono lyrics
- calma interior - memfis lyrics
- toxic - tessa lyrics
- v uglu - gonixxa lyrics
- нам пора (we have to go) - so oddly lyrics
- what does it mean? - wonderwall lyrics
- tourner en rond - edenn lyrics
- cottage pie - kimosabe lyrics
- lumières - fuzati lyrics