ye kaali kaali aankhen - anu malik lyrics
ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
देखा जो तुझे जानम
हुआ है बुरा हाल
ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
मैं मिला, तू मिली
तू मिली, मैं मिला
मैं मिला, तू मिली
तू मिली, मैं मिला,
दुनिया जले तो जले
प्यार करेंगे तुझपे मरेंगे
धक धक दिल ये करे
उफ़ तेरी दिल्लगी
दिल को जलाने लगी
दिलरुबा तू मुझे
नखरें दिखाने लगी
गैरों की बाहों में
इठला के जाने लगी
ये तेरी बेरुखी
मुझको सताने लगी
छोड़ो जी छोड़ो सनम
ज़िद अपनी छोड़ो सनम
नाज़ुक है दिल ये मेरा
दिल को न तोड़ो सनम
दिल को न तोड़ो सनम
ये लम्बी लम्बी रातें
आ कर ले मुलाकातें
जाने क्यों दिल ये मेरा
तेरा ही होना चाहे
गुस्से में लाल ना कर
ये गोरे गोरे गाल
ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
न तू कर खटपट
कर प्यार झटपट
मेरे आजा तू निकट
काटूँ प्यार का टिकट
न तू जुल्फें झटक
न तू पैर पटक
अरे ऐसे न मटक
दिल गया है भटक
चेहरे पे तेरे सनम
लैला की हैं शोखियां
हीर से बढ़के हैं
आँखों की ये मस्तियां
जूलियट की तरह
होंठों पे हैं सुर्खियां
देख ले खुद को तू
नज़र से मेरी जान-ए-जां
देखी जो तेरी अदा
मैं फ़िदा हो गया
सीने से लग जा ज़रा
जीने का आए मज़ा
जीने का आए मज़ा
ये बिखरी बिखरी ज़ुल्फ़ें
ये झुकी झुकी पलकें
ये गोरी गोरी बाहें
हम क्यों न तुम्हें चाहें
ऐसा तो हमने पहले
देखा नहीं कमाल
ये काली काली आँखें
ये गोरे गोरे गाल
ये तीखी तीखी नज़रें
ये हिरनी जैसी चाल
Random Song Lyrics :
- anything - taylor mills lyrics
- light - mandy harvey lyrics
- scared of us - conradfrmdaaves lyrics
- cooperative play - robby atkins lyrics
- ride a line o' stars - gustafer yellowgold lyrics
- what a waste (sped up remix) - gracey lyrics
- what i need - roz harding lyrics
- john tucker - bg illie lyrics
- 2 o'clock - ella mai lyrics
- to protect and serve - dan bull lyrics